Samsung Galaxy Z Fold 7 Vs Vivo X Fold 5: फोल्डेबल फोन में कौन है सबसे तगड़ा, कंपैरिजन से समझें किसे खरीदना होगा बेस्ट

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy Z Fold 7 Vs Vivo X Fold 5:</strong> Vivo X Fold 5 का मोटाई प्रोफाइल फोल्ड होने पर 9.2mm और खुलने पर 4.3mm है जिसका वजन 217 ग्राम है. इसके कवर स्क्रीन पर सेकेंड-जेनरेशन आर्मर ग्लास है और यह IPX8, IPX9, और IPX9+ वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आता है जो इंडस्ट्री में पहली बार है. वहीं, Samsung Galaxy Z Fold 7 का वजन थोड़ा कम 215 ग्राम है और इसमें सैमसंग की पहचान वाली फोल्डेबल डिजाइन है लेकिन इसमें Vivo जैसी एडवांस वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग नहीं दी गई है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>डिस्प्ले क्वालिटी</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Vivo X Fold 5 में 8.03-इंच AMOLED फोल्डेबल इनर डिस्प्ले (2480 x 2200 पिक्सल) और 6.53-इंच कवर डिस्प्ले (2748 x 1172 पिक्सल) दी गई है. दोनों स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स ब्राइटनेस, T&Uuml;V Rheinland सर्टिफिकेशन और Zeiss Master Colour कैलिब्रेशन के साथ आती हैं. Samsung Galaxy Z Fold 7 में 8-इंच फोल्डेबल इनर डिस्प्ले और 6.5-इंच Dynamic AMOLED 2X कवर स्क्रीन (2520 x 1080 पिक्सल) दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कैमरा सेटअप</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Vivo X Fold 5 में ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप है&mdash;मुख्य सेंसर, अल्ट्रावाइड लेंस और ZEISS टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल और 100x डिजिटल जूम). इसमें इनर और कवर स्क्रीन दोनों पर 20MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. Samsung Galaxy Z Fold 7 में 200MP मुख्य सेंसर, 12MP अल्ट्रावाइड और 10MP टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम) है, साथ ही दो 10MP फ्रंट कैमरे हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>बैटरी और चार्जिंग</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Vivo X Fold 5 में 6,000mAh की बैटरी है, जो फोल्डेबल फोन्स में सबसे बड़ी है. यह 80W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है. Samsung Galaxy Z Fold 7 में 4,400mAh की बैटरी है जो 25W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. बैटरी क्षमता और चार्जिंग स्पीड के मामले में Vivo आगे है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>AI फीचर्स और कनेक्टिविटी</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Vivo में Google Gemini Assistant और AI इमेजिंग टूल्स जैसे AI Image Expander, AI Magic Move, AI Erase, AI Reflection Erase शामिल हैं. Samsung One UI 8 (Android 16) पर चलता है और कई स्मार्ट फीचर्स देता है लेकिन Vivo जैसी डेडिकेटेड AI इमेजिंग क्षमताएं नहीं हैं. दोनों फोन में 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth, डुअल सिम जैसी आधुनिक कनेक्टिविटी है जबकि Samsung में Bluetooth 5.4 है जो तेज़ डेटा ट्रांसफर और कम लेटेंसी देता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कीमत में अंतर</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Vivo X Fold 5 (16GB + 512GB) की कीमत 1,49,999 रुपये है. वहीं, दूसरी ओर Samsung Galaxy Z Fold 7 के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 1,74,999 रुपये है. इसके अलावा इस फोन के &nbsp;12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,86,999 रुपये है. हालांकि डिस्काउंट के बाद आप इसे कम कीमत में भी खरीद सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" आवाज से चलेगा लैपटॉप, कीबोर्ड-माउस का झंझट खत्म, हैरान कर देगा यह तकनीक</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!