नए फोन में काम नहीं कर रहा Sim Card? इन तरीकों से चुटकियों में दूर होगी दिक्कत

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">कई बार नया स्मार्टफोन लेने पर लोगों को सिम कार्ड से जुड़ी दिक्कत आने लगती है. नए फोन में सिम कार्ड काम नहीं करता और लोगों को लगता है कि फोन में कोई खराबी है. असल में नए फोन में सिम कार्ड को एक्टिव करने के लिए कुछ सेटिंग्स में बदलाव करने की जरूरत पड़ती है. इन सेटिंग्स के बिना फोन में नेटवर्क नहीं आता. आज हम आपको उन सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप नए फोन में सिम को एक्टिव कर सकेंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>VoLTE और VoWiFi को इनेबल करें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आजकल जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल अपने यूजर्स को हाई-डेफिनेशन कॉल करने की सुविधा देती है. इसके लिए अपने फोन में VoLTE और कम सिग्नल वाले एरिया में कॉल के लिए VoWiFi इनेबल करना जरूरी है. इसके लिए सेटिंग में जाकर सिम और नेटवर्क को सेलेक्ट करें और VoLTE / Wi-Fi कॉलिंग को इनेबल कर दें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सही नेटवर्क चुनें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बढ़िया कनेक्टिविटी के लिए सही नेटवर्क टाइप चुनना बहुत जरूरी है. जैसे जियो सिर्फ 4G/5G नेटवर्क पर काम करती है, जबकि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया 2G/4G/5G पर भी काम करते हैं. इसके लिए फोन की सेटिंग ओपन कर मोबाइल नेटवर्क में जाएं. यहां नेटवर्क टाइप में जाकर अपनी कंपनी के सिम के हिसाब से ऑप्शन सेलेक्ट करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>APN सेटिंग को अपडेट करें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कई बार मोबाइल डेटा काम न करने की स्थिति में एक्सेस पॉइंट नेम (APN) को अपडेट करने की जरूरत पड़ती है. इस सेटिंग से फोन को पता चलता है कि उसे सर्विस प्रोवाइड की इंटरनेट सर्विस से कैसे कनेक्ट होना है. इसे सेट करने के लिए सेटिंग में जाकर मोबाइल नेटवर्क पर टैप करें. यहां एक्सेस पॉइंट नेम्स पर टैप कर डिफॉल्ट ऑपरेटर APN को सेलेक्ट कर लें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सिम परमिशन Allow करें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">नए स्मार्टफोन SMS एक्सेस और SIM टूलकिट एक्सेस जैसी सिम परमिशन मांगते हैं. यह परमिशन न देने पर मोबाइल बैंकिंग और OTP आदि के साथ दिक्कत आ सकती है. इसके लिए सेटिंग में पहले ऐप्स सेक्शन में जाएं. यहां पर सिम टूलकिट पर टैप कर परमिशन Allow कर दें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="दिवाली से पहले बड़ी राहत, Smart TV और AC होंगे सस्ते, सरकार ने किया GST की दरों में बदलाव" href=" target="_self">दिवाली से पहले बड़ी राहत, Smart TV और AC होंगे सस्ते, सरकार ने किया GST की दरों में बदलाव</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version