<p style="text-align: justify;">साउथ कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग आज एक नए स्मार्टफोन और टैब सीरीज को लॉन्च करेगी. इन्हें आज दोपहर होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. ऐप्पल के 9 सितंबर के इवेंट से पहले नए डिवाइस उतारकर सैमसंग ने मार्केट में कंपीटिशन को बढ़ा दिया है. आज कंपनी की तरफ से लॉन्च होने वाली टैब सीरीज में दो मॉडल शामिल होंगे. आइए जानते हैं कि यह इवेंट कहां देखा जा सकता है और इसमें क्या-क्या लॉन्च होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कहां देखें इवेंट?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग का यह इवेंट आज दोपहर 3 बजे शुरू होगा. इसे सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. इवेंट के लिए आप खुद को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी रजिस्टर कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह स्मार्टफोन होगा लॉन्च</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी आज इस इवेंट में Samsung Galaxy S25 FE स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. यह पहले ही लॉन्च हो चुकी Galaxy S25 सीरीज में नया एडिशन होगा. अपकमिंग आईफोन 17 को टक्कर देने वाले Galaxy S25 FE में 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया मिलेगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 nits पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा. इस फोन को Exynos 2400e प्रोसेसर से लैस किया जाएगा. यह ट्रिपल कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 12MP लेंस के साथ लॉन्च हो सकता है. 4,700 mAh की बैटरी वाले इस फोन की कीमत लगभग 60,000 रुपये रह सकती है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Galaxy Tab S11 सीरीज में होंगे दो मॉडल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग आज अपनी Galaxy Tab S11 सीरीज भी लॉन्च करेगी. इसमें Tab S11 और बड़ी बैटरी और डिस्प्ले वाली Tab S11 Ultra शामिल होंगी. S11 में 11 इंच डिस्प्ले और मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 प्रोसेसर मिल सकता है. रियर में इसके 13MP और फ्रंट में 12MP कैमरा देखने को मिल सकता है. इसमें 8,400mAh मिलने की उम्मीद है. वहीं S11 Ultra की बात करें तो इसके डिस्प्ले और बैटरी को छोड़कर बाकी सारे फीचर्स S11 वाले होंगे. S11 Ultra में 14.6 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले और 11,600mAh बैटरी मिल सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Reel देखने में आएगा अब और मजा! Instagram पर आ रहा TikTok वाला यह फीचर" href=" target="_self">Reel देखने में आएगा अब और मजा! Instagram पर आ रहा TikTok वाला यह फीचर</a></strong></p>
Samsung Galaxy S25 FE: Samsung आज लॉन्च करेगी नया Smartphone और Tab Series, कब और कहां देखें लाइव इवेंट?
Related articles