GST कटौती के बाद आईफोन 17 कितनी सस्ती, जान लीजिए कीमत

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Apple iPhone 17 Series:</strong> Apple ने अपने सालाना सितंबर इवेंट &lsquo;Awe Dropping&rsquo; में इस बार iPhone 17 सीरीज़ पेश की है. इस सीरीज़ में iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, स्टैंडर्ड iPhone 17 और नया iPhone 17 Air शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि ये मॉडल आने वाले दिनों में भारत समेत कई देशों के बाजारों में उपलब्ध हो जाएंगे.</p>
<h2 style="text-align: justify;">iPhone 17 Pro और Pro Max की खूबियां और कीमत</h2>
<p style="text-align: justify;">Pro मॉडल्स को Apple ने अपने अब तक के सबसे ताकतवर A19 Pro चिपसेट के साथ लॉन्च किया है, जो iOS 26 पर चलते हैं. ये फोन Apple Intelligence नामक नए AI फीचर्स का पूरा सपोर्ट देंगे. अमेरिका में iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 1,099 डॉलर (लगभग 91,000 रुपये) और iPhone 17 Pro Max की 1,199 डॉलर (लगभग 99,000 रुपये) रखी गई है. वहीं भारत में इनकी कीमतें काफी ज्यादा हैं iPhone 17 Pro 1,34,900 रुपये से शुरू होता है और iPhone 17 Pro Max 1,49,900 रुपये से. Pro Max में पहली बार 2TB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है. ये दोनों मॉडल Cosmic Orange, Deep Blue और Silver फिनिश में मिलेंगे.</p>
<h2 style="text-align: justify;">GST रेट्स का iPhone कीमतों पर असर</h2>
<p style="text-align: justify;">कई यूज़र्स को उम्मीद थी कि GST में बदलाव से iPhone की कीमतें कम हो सकती हैं लेकिन ऐसा नहीं होगा. स्मार्टफोन पर GST की दर अब भी 18% ही है. इसका मतलब है कि iPhone 17 समेत बाकी iPhones की कीमतों पर GST स्लैब का कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि, टीवी, फ्रिज और एसी जैसी घरेलू चीजें नए GST रेट के बाद थोड़ी सस्ती जरूर हो जाएंगी. वहीं, लैपटॉप पर भी GST पहले की तरह 18% ही रहेगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;">कौन से iPhone हो सकते हैं सस्ते?</h2>
<p style="text-align: justify;">नए iPhone के लॉन्च के बाद Apple हमेशा अपने पुराने फ्लैगशिप मॉडल्स की कीमतों में कटौती करता है. इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. पिछले साल भी Apple ने iPhone 15 को iPhone 16 सीरीज़ आने के बाद लगभग 10,000 रुपये तक सस्ता कर दिया था. इसी पैटर्न को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस साल भी iPhone 16 लाइनअप भारतीय ग्राहकों के लिए ज्यादा किफायती साबित हो सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" 10000 व्यूज़ पर instagram कितने पैसे देता है, रील बनाने वाले जान लें तुरंत</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version