<p style="text-align: justify;">लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ऐप्पल ने आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में आईफोन 17, आईफोन एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स लॉन्च हुए हैं. बाकी अपग्रेड्स के साथ-साथ कंपनी ने इस बार बैटरी पर भी खास ध्यान दिया है. इस पूरी लाइनअप में पिछले साल लॉन्च हुई आईफोन 16 सीरीज की तुलना में बड़ी बैटरी दी गई है. इससे यूजर्स के लिए बार-बार चार्जिंग का झंझट खत्म होगा. आइए जानते हैं कि आईफोन 17 सीरीज की बैटरी लाइफ कितनी होगी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बैटरी कंपेरिजन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आईफोन 16 की बैटरी सिंगल चार्ज पर 18 घंटे का स्ट्रीमिंग वीडियो, 80 घंटे का ऑडियो और 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक देती थी. इसकी तुलना में लेटेस्ट आईफोन 17 एक बार चार्ज करने पर 27 घंटे का वीडियो स्ट्रीमिंग और 30 घंटे का वीडियो प्लेबैक देगा. इसमें 3,692 mAh की बैटरी है, जो आईफोन 16 की तुलना में 3.7 प्रतिशत बड़ी है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आईफोन एयर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसमें 3,149 mAh की बैटरी दी गई है. यह 22 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग और 27 घंटे का वीडियो प्लेबैक देती है. इस अल्ट्रा-स्लिम मॉडल को पहली बार उतारा गया है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आईफोन 17 प्रो</strong></p>
<p style="text-align: justify;">नए डिजाइन वाला यह प्रो मॉडल 4,252 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है. यह बैटरी आईफोन 16 प्रो की तुलना में लगभग 19 प्रतिशत बड़ी है. 16 प्रो जहां 24 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग और 27 घंटे का वीडियो प्लेबैक देता था, वहीं आईफोन 17 प्रो में 30 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग और 33 घंटे तक वीडियो प्लेबैक किया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आईफोन 17 प्रो मैक्स</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यह लाइनअप में सबसे बड़ी बैटरी (5,088 mAh) के साथ आया है, जो 16 प्रो मैक्स की तुलना में लगभग 9 प्रतिशत बड़ी है. इस पर 39 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग की जा सकती है और यह 35 घंटे वीडियो प्लेबैक देती है. वहीं, अगर इसका कंपेरिजन 16 प्रो मैक्स से करें तो उसमें 33 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग और 29 घंटे वीडियो प्लेबैक मिलता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="बेंगलुरू के इस एंटरप्रेन्योर के कायल क्यों हुए सुंदर पिचाई, सोशल मीडिया पर किया फॉलो, जेफ बेजोस भी हैं मुरीद" href=" target="_self">बेंगलुरू के इस एंटरप्रेन्योर के कायल क्यों हुए सुंदर पिचाई, सोशल मीडिया पर किया फॉलो, जेफ बेजोस भी हैं मुरीद</a></strong></p>
iPhone 17 Series में मिली अब तक की सबसे दमदार बैटरी, आईफोन 16 मॉडल्स को छोड़ दिया इतना पीछे
Related articles