22000mAh Battery Smartphone DOOGEE V MAX, Price Specs And Features

- Advertisement -


स्मार्टफोन में अब तक 5000mAh से लेकर 7000mAh क्षमता वाले स्मार्टफोन को सबसे जोरदार पावर बैक अप वाला हैंडसेट माना जाता  रहा है. लेकिन क्या आपने सीधे 22000mAh क्षमता वाली बैटरी से लैस स्मार्टफोन देखा है. चौंक गए न! जी हां, यह सच्चाई है. मार्केट में अब इतनी विशालकाय बैटरी वाला स्मार्टफोन भी मौजूद है. DOOGEE V MAX नाम से यह स्मार्टफोन चौंकाने वाला है. इसमें जबरदस्त बैटरी के साथ-साथ इसके स्पेसिफिकेशंस भी उतने ही धांसू हैं.

 7 दिनों तक चलती है बैटरी

22000mAh क्षमता वाली बैटरी से लैस DOOGEE V MAX स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. बैटरी फुल चार्ज होने पर यह स्मार्टफोन 2300 घंटे तक स्टैंड बाय पर, 240 घंटे तक सामान्य इस्तेमाल, 109 घंटे कॉलिंग, 40 घंटे वीडियो, 90 घंटे म्यूजिक और 25 घंटे तक गेमिंग की क्षमता रखता है. इसे ऐसे भी समझें कि एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 7 दिनों तक आपको इसे दोबारा चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, खास बात यह है कि इसमें रिवर्स चार्ज टेक्नोलॉजी भी है. यानी आपको दूसरे मोबाइल डिवाइस को चार्ज करनी हो तो इसी स्मार्टफोन से कर सकते हैं. आपको पावरबैंक साथ में कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसे समझें कि एक बार फुल चार्ज वाला DOOGEE V MAX अपने साथ सात आईफोन 14 का बैकअप रखता है.

DOOGEE V MAX के स्पेसिफिकेशंस 

फोन में 6.58 इंच वाटरड्राप स्क्रीन डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है
इस 5G स्मार्टफोन में Dimensity 1080 5G प्रोसेसर लगा है
स्मार्टफोन में 108MP AI मेन कैमरा है. रीयर में ट्रिपल कैमरा सेट अप है. सेल्फी के लिए 32MP कैमरा है.
इसमें मेमोरी की बात करें तो यह 20GB (12GB+8GB एक्सटेंडेड RAM) + 256GB ROM है.
Hi-Res का डुअल स्टीरियो साउंड है

कितनी है कीमत

DOOGEE की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक V MAX स्मार्टफोन की कीमत 31,912.28 रुपये या 390 डॉलर है. अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर इसके 12Gb+256Gb वैरिएंट की कीमत 52,500 रुपये है.

यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy Unpacked की जानें कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग, कुछ ही समय में प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च, बन सकते हैं गवाह

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!