Chip Maker AMD Will Invest 400 Million Dollars In India In The Next 5 years, New Campus Will Open In Bengaluru

- Advertisement -


दिग्गज चिप मेकर और टेक्नोलॉजी कंपनी एएमडी (AMD) भारत में अगले पांच साल में 400 मिलियन डॉलर का निवेश (AMD investment in India) करेगी. इस बात की घोषणा शुक्रवार को कंपनी ने की. एएमडी इसके तहत भारत में रिसर्च, डेवलपमेंट और इंजीनियरिंग ऑपरेशंस को आगे बढ़ाने यानी विस्तार देने के लिए बेंगलुरु (Bengaluru) में नया एएमडी कैम्पस खोलेगा. यह कैम्पस कंपनी के सबसे बड़े डिजाइन सेंटर के रूप में काम करेगा.  

इसी साल के आखिर तक खुलेगा कैम्पस

खबर के मुताबिक, एएमडी साल 2028 के आखिर तक लगभग 3,000 नई इंजीनियरिंग रोल को शामिल करेगा. कंपनी ने इसके भी संकेत दिए हैं यह नया सेंटर इसी साल के आखिर तक खुल जाएगा. इसमें टीम वर्क को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किए गए व्यापक लैब, स्थान, एडवांस असिस्टेंस डिवाइस और बैठने की व्यवस्था होगी. राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने किया स्वागत 
आईएएनएस की खबर के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी, कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक बयान में कहा कि मैं भारत में अपना सबसे बड़ा आरएंडडी डिजाइन सेंटर स्थापित (AMD investment in India) करने और भारत-एएमडी पार्टनरशिप के विस्तार के एएमडी के फैसले का स्वागत करता हूं. चंद्रशेखर का कहना है कि यह हमारे हाई स्किल सेमीकंडक्टर इंजीनियरों और शोधकर्ताओं के बड़े समूह के लिए जबरदस्त अवसर भी प्रदान करेगा. यह निवेश सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री पर ध्यान केंद्रित करते हुए केंद्र सरकार की विभिन्न नीतिगत पहलों द्वारा समर्थित है.

एएमडी का देश के इन शहरों में है ऑफिस

एएमडी (AMD) के कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मार्क पेपरमास्टर ने एक बयान में कहा कि आर्टिफिशिल इंटेलीजेंस, नेटवर्किंग और 6जी संचार में बढ़ोतरी के चलते एएमडी के पास उद्योग के सबसे व्यापक प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो में से एक है, और हमारी भारत की टीमें दुनिया भर में एएमडी ग्राहकों का सपोर्ट करने वाले हाई परफॉर्मेंस और कस्टमाइज्ड सॉल्यूशन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेंगी. 5,00,000 वर्ग फुट का नया बेंगलुरु कैम्पस इन शहरों – बेंगलुरु, दिल्ली, गुड़गांव, हैदराबाद और मुंबई में कुल 10 स्थानों पर एएमडी ऑफिस की उपस्थिति बढ़ाएगा.

यह भी पढ़ें

iPhone 15 सीरीज लॉन्च से पहले कीमत हो गई लीक, जानें कितनी ढीली करनी पड़ेगी जेब

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!