Honor May Soon Launch Honor 90 Smartphone In India Check Expected Price Specs And Other Details

- Advertisement -


Honor 90 May Launch Soon: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Honor भारत में जल्द एक प्रीमियम सेगमेंट का स्मार्टफोन लॉन्च कर मार्केट में वापसी कर सकती है. दरअसल, सालों से भारत में कंपनी ने कोई फोन लॉन्च नहीं किया है. इससे Honor का यूजरबेस भी कम हुआ है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि Honor माधव सेठ की अगवाई में कंपनी को फिर से भारत में एक्टिव कर सकती है. हाल ही में उन्होंने दुबई में हुए कंपनी के एक इवेंट को अटेंड किया था जिसके बाद से उनके Honor को ज्वाइन करने की खबर ने तूल पकड़ा है.

ये स्मार्टफोन हो सकता है लॉन्च 

टिपस्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, कंपनी Honor 90 स्मार्टफोन को सितम्बर में लॉन्च कर सकती है. इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले,Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर, 200MP का प्राइमरी कैमरा,50MP का फ्रंट कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. लीक्स की माने तो फोन की कीमत 45,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 के साथ आ सकता है.

Honor ने पूर्व में भारतीय मार्केट में अपने फोन से एक अलग पहचान लोगों के बीच बनाई है. इस बार भी कंपनी कुछ ऐसा ही करने की सोच रही है. प्रीमियम केटेगरी में इस फोन को लॉन्च कर कंपनी एक धमाकेदार एंट्री करने वाली है.

1 अगस्त को लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन

शाओमी भारत में 1 अगस्त को Redmi 12 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के स्पेक्स और कीमत लीक हो चुकी है. लीक्स की माने तो फोन 4G और 5G नेटवर्क ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है. Redmi 12 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू हो सकती है. इसमें6.79″ FHD+ LCD डिस्प्ले, Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर और 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है.  

यह भी पढ़ें: WhatsApp में एड हुआ इंस्टेंट वीडियो मैसेज फीचर, अब बिना Gallery खोले सीधे भेज पाएंगे क्लिप

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!