Samsung Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान वैसे तो कई गैजेट्स को लॉन्च किया जाने वाला है लेकिन, फिर भी लॉन्च इवेंट के दौरान सबसे ज्यादा ध्यान Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 के लॉन्च पर दिया जाएगा. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में आपको कई प्रीमियम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल जाएंगे. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के स्पेक शीट पर नजर डालें तो कंपनी इनमें Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है. स्नैपड्रैगन की तरफ से पेश किया जाने वाला यह एक काफी पावरफुल चिपसेट है. यह चिपसेट आसानी से हैवी टास्क और मल्टीटास्किंग कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी Galaxy Z Fold 5 स्मार्टफोन में 7.6 इंच का एक बड़ा डिस्प्ले दे सकती है. यह एक फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले दिया जा सकता है. वहीं, बात करें कवर स्क्रीन की तो इसमें आपको 6.2-इंच का Dynamic AMOLED कवर स्क्रीन दिए जाने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है. जिसमें इसका प्राइमरी कैमरा 50MP के होने की उम्मीद जताई जा रही है। केवल यहीं नहीं, इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 5MP का अंडर डिस्प्ले कैमरा और 10MP फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है.