WhatsApp Roles Out Instant Video Message Feature Here Is How You Can Record Video In The Chat

- Advertisement -


WhatsApp Instant Video Message Feature: WhatsApp ने ऐप में एक नया शार्ट वीडियो मैसेज फीचर जोड़ा है जो यूजर्स को चैट के दौरान वीडियो को रिकॉर्ड कर भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देता है. इससे चैट एक्सपीरियंस पहले से और अच्छा होगा. अभी तक अगर ऐप में किसी व्यक्ति को कोई वीडियो शेयर करनी होती थी तो इसके लिए हमे गैलेरी में जाकर वीडियो को ढूंढ़ना पड़ता था. कई बार वीडियो नहीं मिलती है जिससे हमे इरिटेशन होती है. इस परेशानी को खत्म करने के लिए मेटा ने वॉट्सऐप में शार्ट वीडियो मैसेज फीचर रोलआउट किया है.

इस फीचर के तहत आप 60 सेकेंड की वीडियो चैट के दौरान ही रिकॉर्ड कर सामने वाले व्यक्ति को भेज पाएंगे. भेजी गई वीडियो ऑटमैटिक्ली म्यूट रहेगी. यूजर को टैप कर इसकी ऑडियो खोलनी होगी. ये एक अच्छा ऑप्शन है क्योकि कई बार हम ऐसी जगह होते हैं जहां हम सीधे ऑडियो को नहीं सुन सकते, ऐसे में इस ऑप्शन से लोगों को वीडियो को बिना ऑडियो के देखने में मदद मिलेगी.

ऐसे रिकॉर्ड करें वीडियो 

वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए आपको चैट में वीडियो आइकॉन पर टैप करना होगा और फिर वीडियो को रिकॉर्ड करना होगा. अगर आप हैंड्स फ्री होकर वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको वीडियो को ऊपर की तरफ स्वाइप अप करना होगा, इससे वीडियो लॉक हो जाएगी और आप आसानी से फोन को कहीं रखकर वीडियो को रिकॉर्ड कर पाएंगे. कंपनी के दूसरे फीचर्स की तरह वीडियो मेसेजेस भी एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्टेड होंगे.

वॉट्सऐप ने ये अपडेट सभी के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है. अगर आपको ये अपडेट नहीं मिला हैं तो एकबार ऐप को अपडेट कर लें. 

यह भी पढें; मेड इन इंडिया Galaxy Z Flip 5 और Z Fold 5 की प्री-बुकिंग ओपन, जबरदस्त ऑफर भी मिलेंगे  

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!