Airtel XStream AirFiber Launched In India Check Price Plans And Availability

- Advertisement -


Airtel XStream AirFiber launched: भारतीय एयरटेल ने आज Airtel XStream AirFiber लॉन्च कर दिया है. अब कंपनी बिना तारों के इंटरनेट लोगों के घरों तक पहुंचाएगी. फिलहाल एयर फाइबर दिल्ली और मुंबई में लॉन्च किया गया है. सिर्फ यहां के लोग ही इस सर्विस का लाभ ले सकते हैं. बता दें, वैसे रिलायंस जियो पिछले साल अपना एयर फाइबर लॉन्च कर चुका है लेकिन इसकी सेल अभी शुरू नहीं हुई है. लीक्स की माने तो कंपनी 28 अगस्त से इसकी शुरुआत कर सकती है. इस दिन कंपनी की AGM मीटिंग होनी है.

एयरटेल ने कहा कि पिछले 3-4 वर्षों में लोगों ने WiFi का इस्तेमाल खूब किया है. एयरटेल फाइबर के भारत में 34 मिलियन घरेलू कनेक्शन हैं. कंपनी ने कहा कि अभी भी कई ऐसी जगह हैं जहां फाइबर नहीं पहुंच पाया है. ऐसे में इन जगहों पर एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर लोगों तक इंटरनेट पहुंचाएगा. एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर एक प्लग-एंड-प्ले होम इंटरनेट डिवाइस है जो इन-बिल्ट वाई-फाई 6 तकनीक से लैस है (ये वाई-फाई 5 राउटर से 50% अधिक है). इस एक डिवाइस से 64 डिवाइस कनेक्ट हो सकते हैं.

प्लान्स 

प्लान्स की बात करें तो आपको 2500 रुपये बतौर सिक्योरिटी के जमा करने होंगे जो वन टाइम रिफंडेबल होंगे. एयरफाइबर के एक महीने के प्लान की कीमत 799 रुपये है जबकि 6 महीने की कीमत 4,794 रुपये है. दोनों में आपको 100 Mbps की स्पीड मिलेगी. एयरटेल फाइबर लाइन की तुलना में इसमें आपको ज्यादा स्पीड, बेहतर कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी मिलती है. एयर फाइबर को सेटअप करना एकदम आसान है. आप Xstream AirFiber app की मदद से इसे सेटअप और कंट्रोल कर सकते हैं. 

 इस तरह करें सेटअप 

डिवाइस को सेटअप करने के लिए सबसे पहले इसे प्लग इन करें. फिर ऐप की मदद से QR कोड को स्कैन करें और डिवाइस के लिए बेस्ट लोकेशन चुने. यानि वो लोकेशन जहां आप एयर फाइबर को रख सकते हैं. इसके बाद अपने सभी डिवाइसेस को इससे आसानी से कनेक्ट कर लें. अगर आप सोच रहे हैं कि ये काम कैसे करता है तो दरअसल, ये डिवाइस हमारे आस-पास के टावर से सीधे सिग्नल बिना तारों के कैच करता है और इसकी मदद से हमारे फोन में इंटरनेट चलता है.

यह भी पढ़ें : गूगल सर्च में आया ग्रामर चेक फीचर, फिलहाल सिर्फ इस भाषा में है उपलब्ध, होगा ये फायदा

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!