Country Is Celebrating 77th Independence Day Users Who Changed Their DP To National Flag On X Their Blue Tick Gone Check Why

- Advertisement -


Blue tick gone on changing DP? पूरा देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गजों ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल बदली है. पीएम मोदी ने लोगों से भी अपनी DP को बदलकर राष्ट्रीय ध्वज को रखने की अपील की थी. कई लोगों ने ऐसा किया है. हालांकि DP बदलने के चक्कर में कई लोगों का ब्लू टिक ट्विटर से गायब हो गया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी ब्लू टिक प्रोफाइल से हट गया है. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. हम आपको इसकी वजह और ये कब तक वापस आ जाएगा इस बारे में बताने वाले हैं.

क्यों गायब हो गया ब्लू टिक?

दरअसल, ट्विटर ब्लू (अब एक्स प्रीमियम) को लॉन्च करने के बाद नई पॉलिसी लागू हुई है. इसके तहत यदि आप अपना यूजरनेम, प्रोफाइल पिक्चर, डिस्प्ले नेम आदि कुछ भी बदलते हैं तो आपका ब्लू टिक तुरंत हट जाएगा. कंपनी इस दौरान आपके प्रोफाइल को दोबारा रीव्यू करती है कि आप वही व्यक्ति हैं या नहीं. वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका ब्लू टिक वापस आ जाएगा. ब्लू टिक वापस आने में कम से कम 24 घंटे का समय लग जाता है. हो सकता है कि ये पहले भी आ जाएं. ये पूर्ण रूप से कंपनी की वर्किंग पर डिपेंड करता है.

एक्स दे रहा मोटे पैसे कमाने का मौका     

एक्स यूजर्स को अच्छे पैसे कमाने का मौका दे रहा है. इसके लिए आपको 3 शर्तें पूरी करनी है. पहला आपने एक्स प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लिया हुआ हो,  दूसरा आपके अकाउंट पर 500 फ़ॉलोअर्स हों और तीसरा पिछले 3 महीने में 5 मिलियन से ज्यादा ट्वीट इम्प्रैशन होने चाहिए ( केवल वेरिफाइड अकाउंट के गिने जाएंगे). ये तीनो शर्तें पूरा करने के बाद आप एक्स से पैसा कमा सकते हैं. कई लोगों को कंपनी ने लाखों रुपये की पेमेंट पिछले महीने की है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp के Screen Share फीचर को यूज करने से पहले जान ले ये जरुरी बात, इग्नोर करना पड़ सकता है भारी 

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!