Oppo Find N3 Flip May Launch On 29th August Check Expected Price Specs And Availability

- Advertisement -


Oppo Find N3 Flip Launch Date: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो 29 अगस्त को अपने घरेलू बाजर में  Oppo Find N3 Flip स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. एक रिलाएबल टिपस्टर Max Jambor ने एक्स पर ये जानकारी शेयर की है. लीक्स की माने तो कंपनी इसी दिन Oppo Find N3 और Oppo Watch 4 Pro को भी लॉन्च कर सकती है. ध्यान दें, आधिकारिक तौर पर अभी फोन के लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकरी सामने नहीं है. लॉन्च डेट थोड़ी हैरान करने वाली हैं क्योकि ओप्पो ने इसी साल फरवरी में Oppo Find N2 Flip लॉन्च किया था.

ओप्पो Find N3 Flip में इस बार राउंड शेप कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है. इसमें आपको 50MP (IMX890) + 48MP (IMX581) अल्ट्रा वाइड और 32MP (IMX709) 2x टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है. स्मार्टफोन 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और इसमें 4500 एमएएच की बैटरी मिलेगी. हार्डवेयर डिजाइन फोन का सेम रहने वाला है. स्मार्टफोन में 3.26 इंच की ही कवर डिस्प्ले मिलेगी. फिलहाल फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं है. भारत में ये फोन कब लॉन्च होगा इस विषय में भी फिलहाल कोई अपडेट सामने नहीं है.

वनप्लस लॉन्च करेगी फोल्डेबल फोन 

लीक्स की माने तो चीन में लॉन्च होने वाला OPPO Find N3 भारत में वनप्लस ओपन के नाम से लॉन्च हो सकता है. यानि यही कंपनी का नया फोल्डेबल फोन है. इसमें 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलने की बात कही जा रही है. वनप्लस ओपन में आपको शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 50MP (IMX890) का मेन कैमरा + 48MP (IMX581) अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP (OV64B) 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फोन सितम्बर या अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है. हालांकि कुछ जगह फोन के अगस्त में भी लॉन्च होने की बात कही जा रही है. सटीक जानकारी के लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार और करना होगा.  

यह भी पढ़ें: X (ट्विटर) में हुआ एक और बदलाव, लॉग आउट होने पर प्रोफाइल में ऐसे शार्ट होंगी पोस्ट

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!