Samsung Unveils World’s First Gaming Title Featuring HDR10+ GAMING Standard

- Advertisement -


दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने सोमवार को हाई डायनेमिक रेंज (HDR) 10+ गेमिंग स्टैंडर्ड वाले दुनिया के पहले गेमिंग टाइटल के लॉन्च की अनाउंसमेंट की है. इसे HDR10+ Technologies LLC ने तैयार किया है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, सैमसंग ने अपने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि नया टाटइटल द फर्स्ट डिसेंडेंट नेक्सॉन द्वारा विकसित किया गया था और गेम्सकॉम 2023 में इस पर से पर्दा उठा दिया था.

बीटा टेस्ट 19 सितंबर से शुरू होगा

खबर के मुताबिक, द फर्स्ट डिसेंडेंट का ओपन बीटा टेस्ट 19 सितंबर से शुरू होगा, जिससे दुनिया भर के गेमर्स को ज्यादा रियलिस्टिक एचडीआर गेमप्ले का डायरेक्ट एक्सपीरियंस मिल सकेगा. HDR10+ गेमिंग गहरे रंग, कंट्रास्ट और चमक के जरिये गेमर्स को बेहतरीन HDR गेम एक्सपीरियंस प्रदान करता है. यह डार्क शैडो और ब्राइट हाइलाइट्स में डिटेल्स का ज्यादा सटीक इलस्ट्रेशन भी सक्षम बनाता है, जिससे यूजर्स अपने गेमिंग साहसिक कार्य में पूरी तरह से शामिल हो सकते हैं.

यह एक गेमिंग मील का पत्थर है

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में विजुअल डिस्प्ले बिजनेस के कार्यकारी उपाध्यक्ष सेओक्वू जेसन योंग ने कहा कि हम दुनिया का पहला एचडीआर10+ गेमिंग टाइटल, द फर्स्ट डिसेंडेंट पेश करने के लिए वीडियो गेम के नेक्सॉन के साथ जुड़कर रोमांचित हैं. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, यह एक गेमिंग मील का पत्थर है जो सिर्फ टेक्नीकल डेवलपमेंट से परे है. यह टेक्नोलॉजी डेवलप होने के साथ-साथ गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए सैमसंग की निरंतर कमिटमेंट का प्रतिनिधित्व करता है.

खबर के मुताबिक, HDR10+ गेमिंग एक कस्टमाइज्ड एक्सपीरियंस का सपोर्ट करता है जो कई मैन्युअल सेटिंग्स को एडजस्ट करने की परेशानी को खत्म करता है. कंपनी ने कहा कि फर्स्ट डिसेंडेंट गेमर्स को अब तक का सबसे प्रतिक्रियाशील, सटीक और घर्षण रहित एचडीआर गेमिंग अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार है. स्टैंडर्ज डेवलपर्स को ऐसे डिवाइस प्रदान करता है जो सभी HDR10+ गेमिंग डिस्प्ले पर सुसंगत और विश्वसनीय HDR गेमिंग अनुभव की परमिशन देते हैं.

यह भी पढ़ें

शाओमी 14 सीरीज नए OS-प्रोसेसर के साथ हो सकता है लॉन्च!, स्टैबल MIUI 15 वर्जन होगा इंटरफेस

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!