WhatsApp Group Chat feature: वॉट्सऐप ग्रुप चैट्स में आपको जल्द वॉइस चैट का ऑप्शन मिलेगा. फिलहाल कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है जो कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. वॉइस चैट को कोई भी ग्रुप पार्टिसिपेंट शुरू कर सकता है और ग्रुप के अंदर मौजूद लोग इसे किसी भी वक्त ज्वाइन कर सकते हैं. यदि चैट शुरू करने के बाद सब इसे लीव कर देते हैं तो 60 मिनट के बाद ये अपने आप कट हो जाएगी. यानि अगर कोई इसे खुद खत्म नहीं करता है तो ये अपने आप एंड हो जाएगी. इस फीचर की मदद से ग्रुप्स के लोग आपस में बातचीत कर सकते है.
ये है एक खास फायदा
इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवेलपमेंट पर नजर बनाये रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है. वॉइस चैट फीचर के तहत केवल 32 लोग ही इसमें एड हो सकते हैं. ये फीचर किन ग्रुप्स में मिलेगा फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं है. कहने का मतलब जिसमे कम लोग होंगे उसमें भी ये ये आएगा या नहीं, इसकी जानकारी सभी सामने नहीं है. इस फीचर का फायदा ये है कि कोई भी व्यक्ति बिना सामने वाले व्यक्ति के फोन को रिंग किए वॉइस चैट शुरू कर सकता है और लोग एक के बाद एक नोटिफिकेशन को देखकर इसमें एड हो सकते हैं. यानि वॉइस चैट शुरू करने पर कोई भी रिंग आदि नहीं बजेगी.
एक्टिव वॉइस चैट स्क्रीन पर दिखेगी, अगर आप इसे ज्वाइन नहीं करते हैं तो ये आपको केवल ग्रुप्स के अंदर ही दिखेगी. वॉट्सऐप के अन्य फीचर्स की तरह ये फीचर भी एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होगा. फ़िलहाल ये फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के पास मौजूद है. आने वाले समय में कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट कर सकती है.
इस फीचर का सभी को इन्तजार
वॉट्सऐप यूजरनेम फीचर पर लम्बे समय से काम कर रहा है. इस फीचर के लाइव होने के बाद सभी को अपना यूनिक यूजरनेम रखना होगा. यूजरनेम की मदद से लोग फिर एक दूसरे को वॉट्सऐप में एड भी कर पाएंगे. यानि उन्हें नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: iPhone खरीदने का है शानदार मौका, फ्लिपकार्ट की सेल में सस्ते दाम पर बिक रहे हैंडसेट, जानें मॉडल और कीमत