Xiaomi Mix Fold 3 Launched Check Price Specs And Camera Details

- Advertisement -


Xiaomi Mix Fold 3 launched: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने आज चीन में अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च कर दिया है. पिछले मॉडल्स की तरह Xiaomi Mix Fold 3 सिर्फ घरलू मार्किट तक ही सीमित है और इसकी कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा है. मोबाइल फोन का मुकाबले इस सेगमेंट में galaxy z Fold 5 और google Pixel Fold से होगा. हालांकि शाओमी का फोन गूगल और सैमसंग की तुलना में फोल्ड करने पर पतला है. फोल्ड में इसकी थिकनेस 10.86mm है जबकि अनफोल्ड में 5.26mm है. वहीं, सैमसंग का फोन फोल्ड होने पर 13.4mm और गूगल का फोन 12.1mm मोटा है.

कितनी है कीमत ?

Xiaomi Mix Fold 3 की कीमत 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 8,999 (लगभग 1,03,000 रुपये) से शुरू होती है. 16GB रैम और 512GB स्टोरेज विकल्प की कीमत CNY 9,999 (लगभग 1,14,500 रुपये)  और 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत CNY 10,999 (लगभग 1,26,600 रुपये) है. ये फोन सैमसंग के हालिया लॉन्च फोल्डेबल फोन से सस्ता है. स्मार्टफोन को आप मून शैडो ब्लैक और गोल्ड रंग में खरीद पाएंगे.

स्पेसिफिकेशन 

स्मार्टफोन में 6.56-इंच AMOLED आउटर डिस्प्ले और मेन स्क्रीन 8.25-इंच की है. दोनों डिस्प्ले सैमसंग के E6 पैनल और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं. फोटोग्राफी के लिए फोन में 4 कैमरा मिलते हैं जिसमें 50-मेगापिक्सल सोनी IMX 800 प्राइमरी कैमरा, 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 10-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और दूसरा 10-मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस शामिल है. कवर स्क्रीन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है. Xiaomi Mix Fold 3 Qulacomm के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC और 4,800mAh की बैटरी के साथ आता है जो 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. Xiaomi मिक्स फोल्ड 3 की अन्य प्रमुख विशेषताओं में NFC, Android 13 पर आधारित MIUI 14 और 5G शामिल हैं.

टेक्नो ने लॉन्च किए 2 बजट फोन 

टेक्नो ने बीते दिन भारत में 2 बजट स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं. इनकी कीमत 11,999 रुपये और 14,999 रुपये से शुरू होती है. Tecno Pova 5 Pro में आपको नथिंग फोन की तरह एक Arc इंटरफेस मिलता है जो नोटिफिकेशन और अलर्ट, लाइट्स के जरिए देता है. स्मार्टफोन को आप अमेजन के माध्यम से खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: X(Twitter) पर DP बदलते ही गायब हुआ दिग्गजों का ब्लू टिक, क्या है कारण? वापस आएगा या नहीं?

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!