ऑनलाइन स्कैर्स से रहे सावधाान, 4 तरीके मायाजाल में फंसने से करेंगे सतर्क

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Cyber Security :</strong> साइबर अपराधी रोजाना ऑनलाइन ठगी के लिए नए-नए तरीको यूज कर रहे हैं. अभी तक रिश्तेदार या परिचित बनकर कॉल करते थे और ऑनलाइन पैसे भेजने के चक्कर में आपसे पैसे लूट लेते थे, लेकिन अब एक कदम आगे बढ़गर साइबर अपराधियों ने कुछ पॉपुलर वेबसाइट से मिलती जुलती फेक वेबसाइट बना ली हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">इन फर्जी वेबसाइट से अगर आप शॉपिंग करते हैं, तो आपके क्रेडिट और डेबिट कार्ड की डिटेल आरोपियों तक पहुंच जाती है. जिसको यूज करके आरोपी अपके बैंक अकाउंट को पूरा खाली कर लेते हैं. अगर आपको इन वेबसाइट के बारे में जानना है, तो यहां बताई गई सावधानियों को आपको यूज करना चाहिए.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>एड्रेस बार चेक करें</strong></h3>
<p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;</strong>जिस वेबसाइट पर जा रहे हैं उसकी एड्रेस बार को आपको चेक करना होगा. इसमें अगर https है तो यह एक सिक्योर वेबसाइट है. इसमें s का मतलब सिक्योर होता है. अगर यहां s न हो तो आपको उस वेबसाइट पर नहीं जाना चाहिए. साथ ही url में स्पेलिंग मिस्टेक को भी चेक करना होगा. इसके अलावा डोमेन एक्सटेंशन को भी चेक करें. इसमें .com या .net या .org का होना जरूरी है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>वेबसाइट पर ग्रामर चेक करें</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">अगर आपको किसी वेबसाइट पर या यूआरएल में कोई ग्रामर की गलती दिखती है या फिर वाक्य पूरा नहीं दिखता है तो आपको वेबसाइट की विश्वसनीयता पर सवाल उठाना चाहिए.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>About Us और Contact Us सेक्शन चेक करें</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">अगर आप किसी वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं तो आपको उसकी विश्वसनियता चेक करने के लिए उसके अबाउट अस और कॉन्टैक्ट अस सेक्शन में जाना होगा. यहां से आप इनकी पहचान को वेरिफाई कर सकते हैं और इनके लिंक्डइन या अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल भी चेक कर सकते हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>पॉप-अप और विज्ञापन</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">अगर आपको किसी वेबसाइट पर जाकर बहुत सारे विज्ञापन और पॉप-अप दिखाई देते हैं, तो इनमें से किसी पर भी क्लिक न करें. साथ ही ब्राउजर को भी बंद कर दें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप किसी साइबर घोटाले में फंस सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें :&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href=" S24 Ultra के लेटेस्ट लीक्स आए सामने, टाइटेनियम फ्रेम के साथ मिलेगी ये खासियत</strong></a></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!