Apple Event 2023 IPhone 15 Series Launching Today Check Expected Price Specs Sale Date And Availability

- Advertisement -


Apple iPhone 15: अब से महज कुछ घंटो बाद iPhone 15 सीरीज की डिटेल्स हम सभी के बीच होगी. एप्पल का ‘वंडरलस्ट इवेंट’ आज रात 10:30 बजे से शुरू होगा. इसमें कंपनी iPhone 15 सीरीज, स्मार्टवॉच सीरीज 9, वॉच अल्ट्रा 2 और नए OS पर लोगों को अपडेट देगी. कंपनी अपने फेमस AirPods Pro को भी यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग के साथ लॉन्च कर सकती है. लॉन्च इवेंट को आप एप्पल के यूट्यूब चैनल, एप्पल टीवी और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख पाएंगे. लॉन्च से पहले हम आपको एप्पल के iPhone 15 सीरीज की कीमत बताने वाले हैं.

इस कीमत पर भारत में हो सकती है एंट्री

एप्पल की iPhone 15 सीरीज भारत में 80,000 रुपये से शुरू हो सकती है. वहीं, iPhone 15 प्लस की कीमत 89,900 हो सकती है. लीक्स में कहा गया है कि प्रो मॉडल की कीमत 100 डॉलर और प्रो मैक्स की कीमत 200 डॉलर ज्यादा हो सकती है. प्राइस बढ़ने की संभावना इस बार इसलिए है क्योकि कंपनी ने नए मॉडल्स के प्रो वेरिएंट में कुछ अपडेट्स दिए हैं जैसे कैमरा, पेरिस्कोप लेंस, जूमिंग कैपेसिटी, फास्ट चार्जिंग, बड़ी बैटरी आदि. बता दें, कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 14 के pro वेरिएंट को US में 999 और प्रो मैक्स को 1,099 डॉलर में लॉन्च किया था. लीक्स यदि सच होते हैं तो कंपनी प्रो मैक्स वेरिएंट को भारत में 1,59,900 रुपये में लॉन्च कर सकती है.

स्पेक्स 

स्पेसिफिकेशन की बात करें iPhone 15 और 15 Plus में आपको 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. बेस वेरिएंट में इस बार आपको 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. साथ ही डायनामिक आइलैंड फीचर भी होगा. इसके अलावा दोनों फोन में 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा. प्रो मॉडल्स की बात करें तो इसमें आपको 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें iPhone 15 प्लस में 48MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP का 3x टेलीफोटो लेंस होगा. iPhone 15 pro max में आपको 3x की बजाय 6x जूमिंग पेरिस्कोप लेंस मिलेगा.

बैटरी कैपेसिटी भी इस बार कंपनी बड़ा सकती है. लीक्स की माने तो iPhone 15 में 3,877 एमएएच की बैटरी, 15 प्लस में 4,912 एमएएच , 15 प्रो में 3,650 एमएएच और 15 प्रो मैक्स में 4,852 एमएएच की बैटरी मिल सकती है. कहा ये भी जा रहा है कि एप्पल प्रो मॉडल्स में 35 वॉट की फास्ट चार्जिंग दे सकती है.     

Honor 90 का भी सभी को इंतजार 

हॉनर 90 स्मार्टफोन का भी सभी को इंतजार है. इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी, 200MP का कैमरा और 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. भारत में इस फोन की कीमत 35,000 रुपये से शुरू हो सकती है.  

यह भी पढ़ें:

बारिश में सीले कपडों से हैं परेशान? तो ये हैंगर आयेगा बहुत काम, झट से कपड़े होंगे ड्राई

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!