Blinkit To Deliver IPhone 15 To Customers In 10 Minutes Only

- Advertisement -


iPhone 15 in 10 Minutes: ग्रॉसरी और होम आइटम्स, खाने-पीने के प्रोडक्ट्स की क्विक डिलीवरी करने वाला ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस का ऑर्डर मिलने के 10 मिनट के अंदर ही उसे ग्राहक तक पहुंचा देगा. कंपनी ने कहा कि यह फैसिलिटी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में दी जाएगी. ब्लिंकिट ने इसके लिए एप्पल प्रीमियम रीसेलर यूनिकॉर्न के साथ साझेदारी की है.

ब्लिंकिट ऑर्डर मिलने के 10 मिनट के भीतर पहुंचाएगा नया आईफोन

ब्लिंकिट के को-फाउंडर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) अलबिंदर ढींढसा ने बयान में कहा, “हम आईफोन 15 की कुछ ही मिनटों में सप्लाई करने के लिए यूनिकॉर्न एपीआर के साथ साझेदारी कर रोमांचित हैं. हमें यकीन है कि इससे हमारे कस्टमर्स को बेहद खुशी होगी, जो बहुप्रतीक्षित उत्पादों को फौरन ही अपने दरवाजे पर पहुंचाने की सुविधा की सराहना करेंगे”

ब्लिंकिट के CEO अलबिंदर ढींढसा ने किए कई पोस्ट

अलबिंदर ढींढसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ब्लिंकिट 10 मिनट के अंदर ही कस्टमर्स तक आईफोन पहुंचा सकता है. उन्होंने कहा, “एप्पल आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस अब दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में ब्लिंकिट प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं”

आज से ही भारत में शुरू हुई आईफोन 15 के नए मॉडल्स की सेल्स

एप्पल ने शुक्रवार से एप्पल आईफोन के इन नए मॉडलों की बिक्री शुरू कर दी. इनकी कीमत 79,900 रुपये से 1,99,900 रुपये तक है. ब्लिंकिट ने पिछले साल भी एप्पल आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो के लिए यूनिकॉर्न एपीआर के साथ साझेदारी की थी.

एप्पल ने iPhone 15 सीरीज के तहत 4 मॉडल लॉन्च किए हैं जिसमें iPhone 15, 15 plus, 15 Pro और 15 Pro Max शामिल है.

 iPhone 15 की कीमत जानें

– 128GB: 79,900 रुपये
– 256GB: 89,900 रुपये
– 512GB: 1,09,900 रुपये

iPhone 15 Plus की कीमत जानें

– 128GB: 89,900 रुपये
– 256GB: 99,900 रुपये
– 512GB: 1,19,900 रुपये

ये भी पढ़ें

स्पाइसजेट को छह महीने तक क्रेडिट सुइस को हर महीने देने होंगे 10 लाख डॉलर, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!