CMF By Nothing To Launch Budget Smartwatch And Earbuds On September 26 Check Expected Price

- Advertisement -


ट्रांसपेरेंट मोबाइल से दुनियाभर में एक अलग पहचान हासिल कर नथिंग ने अबतक 2 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. कुछ समय पहले कंपनी ने अपने सब-ब्रांड CMF By Nothing को लॉन्च किया था. अब जल्द कंपनी इस ब्रांड के कुछ प्रोडक्ट्स भारत में लॉन्च करने वाली है. ये सभी प्रोडक्ट्स 26 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे लॉन्च होंगे. इस ब्रांड के जरिए कंपनी अपने स्टाइलिश प्रोडक्ट्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कम कीमत में पहुँचाना चाहती है. कुछ समय पहले नथिंग ने एक स्मार्टवॉच और TWS बड्स लॉन्च करने का इशारा किया था जो कंपनी अब सब ब्रांड के तहत लॉन्च कर सकती है.

कीमत होगी पॉकेट फ्रेंडली

CMF ब्रांड के जरिए नथिंग पॉकेट फ्रेंडली प्रोडक्ट्स से लोगों को टारगेट करने वाला है. इन प्रोडक्ट्स को आप फ्लिपकार्ट और मिंत्रा जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्मों के साथ-साथ विजय सेल्स और चुनिंदा रिटेल स्टोर सहित ऑफ़लाइन चैनलों के माध्यम से खरीद पाएंगे. हालांकि अभी कंपनी की ओर से नए प्रोडक्ट्स को लेकर कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है. लेकिन एक लिक्स्टर ने ट्विटर पर नए प्रोडक्ट्स की जानकारी शेयर की है. TechLeaksZone के मुताबिक, नथिंग का सब ब्रांड CMF 26 सितंबर को एक स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और एक GaN चार्जर लॉन्च कर सकता है. शुरुआत के दोनों प्रोडक्ट्स के बारे में नथिंग के सीईओ कार्ल पेई ने कन्फर्मेशन दिया है लेकिन तीसरे प्रोडक्ट्स के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है.

कीमत हो सकती है इतनी 

लॉन्च से पहले स्मार्टवॉच और ईयरबड्स की कीमत भी ऑनलाइन लीक हो चुकी है. लीक्स की माने तो CMF Watch Pro की कीमत 4,500 रुपये के आस-पास हो सकती है. यदि ऐसा सच में होता है तो कंपनी को तगड़ा कम्पटीशन मिलेगा क्योकि पहले से इस रेंज में कई कंपनियों के स्मार्टवॉच मौजूद हैं. इसके अलावा ईयरबड्स की कीमत 3,500 और GaN 65W फास्ट चार्जर की कीमत 3,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. ध्यान दें, ये जानकारी लीक्स आधारित है. सटीक जानकारी के लिए अभी आपको और इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़ें:

Threads में आया नया फीचर, X की तरह यहा भी कर पाएंगे quote पोस्ट, तरीका ये है

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!