Google Android Auto : गूगल ने कुछ समय पहले कार के द्वारा सुरक्षित ड्राइविंग के लिए कार के इंफोटेंनमेंट सिस्टम को अपग्रेड करने की बात कही थी. जिसे गूलग ने अपडेट कर दिया है और अब गूगल ने इसकी जानकारी एक आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है, जिसमें बताया गया है कि नया एंड्रॉयड ऑटो किन फीचर्स से लेस है.
अगर आप भी अपनी कार में एंड्रॉयड इंफोटेनमेंट सिस्टम यूज करते हैं, तो आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए. क्योंकि नए एंड्रॉयड ऑटो से ड्राइविंग करने का मजा पूरी तरह से बदलने जा रहा है. इसीलिए यहां हम आपको लिए एंड्रॉयड ऑटो की पूरी जानकारी लेकर आए हैं.
Android Auto से कर सकेंगे जूम कॉल
Google ने पुष्टि की है कि WebEx by Cisco और Zoom जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप अब Android Auto पर उपलब्ध हैं. हालाँकि, यह केवल ऑडियो तक ही सीमित है, लेकिन यूजर्स के लिए ड्राइविंग करते समय मीटिंग लेने के लिए यह पर्याप्त से अधिक है. साथ ही, कंपनी ने सहज मीटिंग अनुभव के लिए कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ म्यूट/अनम्यूट फ़ंक्शन को जोड़ा है. अब यूजर्स कार के डिस्प्ले से निर्धारित मीटिंग और कॉन्फ़्रेंस कॉल बिना रूकावट शामिल हो सकेंगे.
Android Auto में मिलेंगे मनोरंज के लिए ऐप्स
गूगल ने सिलेक्टिव कार कंपनियों के लिए एंड्रॉयड ऑटो में प्राइम वीडियो की सुविधा दी है, जिसको आप रेनॉल्ट, पोलस्टार और वोल्वो की कारों में गूगल प्ले स्टोर के जरिए यूज कर सकेंगे. इसके साथ ही गूगल ने एंड्रॉयड ऑटो के लिए विवाल्डी वेब ब्राउजर का सपोर्ट पेश किया है. इसके अलावा एंड्रॉयड ऑटो में द वेदल चैनल ऐप भी मिलेगा.
फोन से कर सकेंगे कार को लॉक-अनलॉक
गूगल ने डिजिटल Keys सपोर्ट को एक्सपेंड किया है, जिसमें अब आप अपनी कार को स्मार्टफोन से लॉक, अनलॉक और स्टार्ट कर सकेंगे. इसके लिए यूजर्स के पास एंड्रॉयड और iOS फोन होना चाहिए. आपको बता दें गूगल ऑटो के अपडेट वर्जन की ये सुविधाएं फिलहाल अमेरिका, कनाडा और कोरिया में हुंडई, जेनेसिस और किआ की चुनिंदा कारों में मिलेगी.
यह भी पढ़ें :
कंगाल कर देगा Telegram का ये फर्जी ऐप, दिखने में असली जैसा, जानें कैसे करें पहचान