If This Indicator Starts Blinking In The Inverter Then Turn It Off And Call The Electrician

- Advertisement -


Inverter Indicator: गांव तो दूर शहर और मेट्रो सिटी में आए दिन बिजली की कटौती होती रहती है, जिसके चलते ज्यादातर घरों में इन्वर्टर होना आम बात हो गया है, लेकिन कई बार इन्वर्टर में आने वाली परेशानी की वजह ये यूजर्स की जान आफत में आ जाती है और उनको समझ नहीं आता कि करें तो करें क्या?

इन्वर्टर में चार्जिंग, डिस्चार्ज और इमरजेंसी के लिए कई इंडिकेटर दिए जाते हैं. जब आपको इन्वर्टर चार्ज हो रहा होता है, तो इन्वर्टर में एक लाइट बार-बार जल्दी है और बुझती है. वहीं जैसे ही इन्वर्टर की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है, तो इन्वर्टर में दो लाइट जलती रहती हैं और लाइट जाने पर एक लाइट जली रहती है, लेकिन कई बार आपने देखा होगा कि अचानक इन्वर्टर में तीसरी लाइट जलना शुरू हो जाती है और इन्वर्टर में से सिटी की आवाज आना शुरू हो जाती है. हम आपको इसी लाइट के मतलब के बारे में बताने जा रहे हैं.

तीसरी लाइट जलने का क्या है मतलब

जब इन्वर्टर में तीसरी लाइट जलती है तो इसका मतलब है कि आपके इन्वर्टर या उसकी बैटरी में कोई खराबी आ गई है. अगर ऐसा है तो आप इसे एक बार रीस्टार्ट करके दोबारा चालू कर सकते हैं. अगर फिर भी ये तीसरी लाइट जलती है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए और इलेक्ट्रिशियन से संपर्क करना चाहिए.

क्यों जलती है ये तीसरी लाइट

इन्वर्टर में ये तीसरी लाइट बैटरी में पानी खत्म होने, हाई वोल्टेज आने या किसी दूसरी समस्या के आने पर जलती है. अगर आपके यहां भी ऐसा हो रहा है, तो आपको समय-समय पर बैटरी में पानी डलवाते रहना चाहिए. साथ ही इन्वर्टर को समय-समय पर इलेक्ट्रिशियन से चेक कराते रहना चाहिए. ऐसा करने से आपका इन्वर्टर सालों साल चलेगा और आपको बिजली जाने पर कोई परेशानी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें : 

Best Dehumidifier for Room : एयर कंडीशनर से सस्ता है ये डिवाइस, उमस वाली गर्मी से देता है राहत

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!