iPhone 14 vs iPhone 15 : एप्पल ने मंगलवार यानी 12 सितंबर देर रात आईफोन 15 सीरीज में 4 नए आईफोन लॉन्च किए, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है, इन सभी आईफोन के प्री-ऑर्डर 15 सितंबर से शुरू होंगे और डिलीवरी 22 सितंबर से शुरू होगी.
आईफोन 15 सीरीज की लॉन्चिंग के साथ ही एप्पल ने अपनी आईफोन 14 सीरीज की प्राइस में बड़ी कटौती की है. अगर ऐसे में आप अपडेट टेक्नोलॉजी और सस्ते आईफोन 14 में चुनाव नहीं कर पा रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए आईफोन 14 और आईफोन 15 के बीच कंपेरिजन लेकर आए हैं.
iPhone 14 vs iPhone 15 की प्राइस
एप्पल के आईफोन 15 की शुरुआती प्राइस 79,900 रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की प्राइस 89,900 रुपये है. वहीं आईफोन 14 के बेस वेरिएंट की प्राइस 69,900 और टॉप वेरिएंट की प्राइस 79,900 रुपये है.
iPhone 14 vs iPhone 15 स्पेसिफिकेशन
आईफोन 14 में A15 बायोनिक चिपसेट दिया है जो 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज के साथ पेयर है. इस फोन में 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल है. साथ ही आईफोन 14 में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 12 MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है.
वहीं दूसरी और आईफोन 15 में A16 बायोनिक SOC चिपसेट दिया है जो 6 कोर CPU के साथ आता है और आईफोन 14 के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा फास्ट है. आईफोन 15 में भी वैसे एप्पल ने 6.1 इंच की डिस्प्ले दी है, लेकिन इसकी ब्राइटनेस 2000 निट्स है. आईफोन 15 के कैमरा की बात करें तो इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा विद क्वाड पिक्सल सेंसर और 100 प्रतिशत फोकस पिक्सल ऑटोफोकस के साथ मिलता है.
iPhone 14 vs iPhone 15 में अन्य अंतर
जहां आईफोन 15 में यूजर्स को डायनामिक आइलैंड टेक्नोलॉजी मिलती है. वहीं ये टेक्नोलॉजी आईफोन 14 प्लस में दी गई है. इसकी जगह आईफोन 14 में यूजर्स को नोच दी गई है, जो कि काफी पुराना फीचर है. ऐसे में अब आप आईफोन 14 और आईफोन 15 में से अपने लिए बेस्ट फोन का चुनाव कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
Apple iOS 17 Release Date: iOS 17, iPadOS 17 अन्य एप्पल सॉफ्टवेयर कब होंगे रिलीज? यहां जानें सभी जरूरी डिटेल