IPhone 15 Pro Dummies Hint At New Action Button Colour Options And More Check Details

- Advertisement -


iPhonr 15 Launch: एप्पल 12 सितंबर को iPhone 15 सीरीज लॉन्च करेगी. लॉन्च इवेंट को कंपनी ने ‘Wonderlust’ नाम दिया है और इसे आप एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट या यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे. इस बीच लॉन्च से पहले iPhone 15 और 15 Pro की एक डमी वीडियो इंटरनेट पर शेयर की गई है. इस वीडियो से फोन के डिजाइन, लुक, कलर ऑप्शन और दूसरे फीचर्स की जानकारी मिलती है. वीडियो के अनुसार, iPhone 15 Pro एक्शन बटन के साथ आ सकता है. ये बटन कंपनी के पुराने रिंग या साइलेंट बटन को रिप्लेस करेगा. रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि एक्शन बटन कई फ़ंक्शन पेश कर सकता है, जिससे यूजर्स कैमरा, मैग्निफायर, ट्रांसलेटर, वॉयस शॉर्टकट, फ्लैशलाइट और म्यूट को टॉगल कर सकते हैं.

 वीडियो में दिखाए गए डमी मॉडल्स सिल्वर, ब्लैक, टाइटन ग्रे और गहरे नीले रंग में हैं. यानि प्रो मॉडल को कंपनी इन रंगो में लॉन्च कर सकती है. पिछले रिपोर्ट्स की पुष्टि करते हुए डमी ये भी दिखाते हैं कि iPhone 15 Pro के फ्रेम में मैट फ़िनिश के साथ टाइटेनियम का उपयोग किया गया है. बता दें, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max का डिज़ाइन iPhone 14 Pro जैसा ही दिखता है, लेकिन डमी पहली बार iPhone में आने वाले एक बड़े बदलाव की पुष्टि करते हैं.

iPhone 15

iPhone 15 की डमी वीडियो फोन के 5 कलर ऑप्शन को दिखाते हैं जिसमें सफेद, काला, गुलाबी, पीला और नीला शामिल है. कंपनी iPhone 15 के फ्रेम में 
एल्यूमीनियम का इस्तेमाल कर सकती है और किनारे पर रिंग/साइलेंट बटन को बरकरार रख सकती है. हालांकि इस बार कंपनी ने बेस मॉडल में भी कुछ बदलाव किए हैं जिसमें 48MP का कैमरा और डायनेमिक आइलैंड की सुविधा है.

कीमत की बात करें तो iPhone 15 की कीमत भारत में 80,000 रुपये से शुरू हो सकती है जबकि 15 Pro की कीमत 14 Pro के मुकाबले 100 डॉलर ज्यादा हो सकती है. पिछले साल iPhone 14 Pro, 999 डॉलर में लॉन्च किया था जो इस बार 1,099 डॉलर हो सकता है. 

शुरू हुई इस फोन की सेल 

मोटोरोला के Moto G84 5G स्मार्टफोन की सेल कल से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है. मोबाइल फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है. हालांकि कंपनी 1,000 रुपये का डिस्काउंट ग्राहकों को आईसीआईसीआई बैंक के बार्ड पर दे रही है. इसके बाद फोन की कीमत 18,999 रुपये हो जाती है.

यह भी पढ़ें:

फ्रिज को ऐसे न करें डीफ्रॉस्ट, बड़ा नुकसान करा देगी ये छोटी लापरवाही

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!