IPhone 15 Used With These 3 Accessories Their Price Is Less Than Rs 1000

- Advertisement -


iPhone 15 Accessories : एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज को 12 सितंबर को लॉन्च कर दिया था, आईफोन 15 की प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हो गई है और इसकी डिलीवरी 22 सितंबर से इंडिया में शुरू होगी. वहीं एप्पल ने इस बार आईफोन 15 में बड़ा बदलाव करते हुए लाइटनिंग केबल को हटाकर यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया है.

अगर आप आईफोन 15 सीरीज खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम इसके साथ यूज होने वाली तीन एसेसरीज की जानकारी लेकर आए हैं, जो आपको कम बजट में आईफोन 15 के साथ बेहतरीन सपोर्ट देगी. आपको बता दें इन तीनों ही एसेसरीज की प्राइस 1000 रुपये से कम है.  

Stuffcool Flow PD20W चार्जर

आईफोन अपने हैंडसेट के साथ कभी चार्जर नहीं देता. इस वजह से यूजर्स को आईफोन के साथ अलग से चार्जर केबल और अडेप्टर खरीदना पड़ता है, जिनकी कीमत 1900 रुपये और 2900 रुपये होती है. ऐसे में आपको अगर आईफोन चार्ज करना है तो 4800 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं अगर आप Stuffcool Flow PD20W खरीदते हैं तो ये केवल आपको 799 रुपये में मिल जाएगा. जो कि यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आता है.  

USB-C to 3.5mm Headphone Jack Adapter

अगर आप 3.5 mm वाला ईयरफोन या हेडफोन इस्तेमाल करना चाहते हैं तो एपल की ऑफिशियल वेबसाइट से USB-C to 3.5mm Headphone Jack Adapter खरीद सकते हैं. इसके जरिए आप हेडफोन को अपने आईफोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. एपल की साइट पर इसका प्राइस मात्र 900 रुपये है.

Spigen Essential Wireless Charger

iPhone को वायरलेस तरीके से चार्ज करने के लिए एपल 4,500 रुपये वाला MagSafe Charger खरीदने की जरूरत नहीं है. इसकी बजाय आप Spigen का Essential Wireless Charger खरीद सकते हैं. इसकी कीमत मात्र 949 रुपये है. इसमें आपको एक चार्जिंग पैड और केबल मिलती है. केबल में USB Type A to USB Type C और USB Type C to a USB Type C ऑप्शन मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें : 

iPhone 15 को टक्कर देने आ रहा Pixel 8, खासियत जानकर ड्रॉप कर देंगे आईफोन 15 खरीदना

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!