IPhone Price Reaches Rs 2 Lakh For The First Time In India Know What Is The Starting Price

- Advertisement -


iPhone 15 series Price : एप्पल ने ग्लोबल मार्केट में अपनी आईफोन 15 सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने अपने लॉन्च इवेंट में 4 नए आईफोन iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च कर दिया है. ऐसा पहली बार है कि आईफोन 15 सीरीज में दो ऐसी चीज हो रही हैं, जो पहले कभी नहीं हुई.

पहली तो ये है कि आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में नैनोमीटर प्रोसेसर A17 Pro, टाइटेनियम बॉडी और 4K60 FPS इमेज फीचर मिल रहा है. वहीं दूसरी सबसे बड़ी बात ये है कि आईफोन 15 इंडिया में  2 लाख रुपये की प्राइस से केवल 100 रुपये सस्ता रह गया है. 

iPhone 15 series की प्राइस

आईफोन 15 प्रो मैक्स के 1TB स्टोरेज वेरिएंट की इंडिया में प्राइस 1,99,900 रुपये होगी, जो कि 2 लाख रुपये से केवल 100 रुपये कम है. वहीं आईफोन 15 प्रो और आईफोन प्रो मैक्स की इंडिया में शुरुआती प्राइस 1,59,900 रुपये होगी और ये 256GB, 512GB, और 1TB स्टोरेज में उपलब्ध होगा.

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के फीचर

Apple iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max iPhone 15 सीरीज के टॉप-एंड वर्जन हैं. ये दोनो ही हैंडसेट एप्पल के लेटेस्ट चिपसेट A17 प्रो पर रन करते हैं, जो एक बॉयोनिक ब्रांडिंग है. A17 चिपसेट एप्पल का नया नैनोमीटर प्रोडक्शन प्रोसेसर है. वहीं आईफोन 15 सीरीज के iPhone 15 और iPhone 15 Plus एल्यूमीनियम फ्रेम और फ्रोस्टेट बैक ग्लास के साथ 5 कलर ऑप्शन ब्लैक, पिंक, ग्रीन, ब्लू और येलो में लॉन्च किए गए है. वहीं आईफोन 15 सीरीज के टॉप मॉडल iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max टाइटेनियम और स्टेनलेस स्टील फ्रेम के साथ लॉन्च किए हैं. ये दोनों ही फोन 6.1 इंच और 6.7 इंच स्क्रीन साइज में ब्लैक, ग्रे और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किए गए हैं. 

 iPhone 15 pro और Pro Max के कैमरा की बात करें तो इनके रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP का मैन पोर्टेट कैमरा मिलेगा, जो नाइट मोड में बेहतरीन फोटो क्लिक करता है. 24MP के न्यू फोटोनिक कैमरा मिलेगा, जिसमें कस्टमाइज कैमरा एक्सपीरियंस मिलेगा. साथ ही थर्ड कैमरा में 5X ऑप्टिकल जूम के साथ 12MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा.

यह भी पढ़ें : 

Apple iPhone 15 pro और Pro Max की फोटो में देखिए डिटेल, कैमरा सेटअप के साथ मिलेगी हर छोटी जानकारी

 

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!