Moto G84 5G Launched In India Check Price Specs And Offers Details

- Advertisement -


Moto G84 5G launched: मोटोरोला ने आज एक बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है. इस फोन में कंपनी ने 12GB रैम और 256GB का स्टोरेज सपोर्ट दिया है. सबसे खास बात इस फोन की कीमत है. मोबाइल फोन को आप 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वैसे फोन की कीमत 19,999 रुपये है लेकिन कंपनी आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड पर ग्राहकों को 1,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. Moto G84 5G को कंपनी ने मैजंटा, मार्शमैलौ ब्लू और मिडनाइट ब्लू कलर में लॉन्च किया है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है. स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट से 8 सितंबर दोपहर 12 बजे के बाद खरीद पाएंगे. 

स्पेसिफिकेशन 

फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का OIS कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है. फ्रंट में 16MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलता है. स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 13 और Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है. इस फोन के साथ कंपनी 1 साल का OS अपडेट प्रदान करेगी. यानि आपको एंड्रॉइड 14 का सपोर्ट इसमें मिलेगा.

Moto G84 5G में 6.55 इंच की एफएचडी प्लस pOLED डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है. फोन की सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा फोन में Bluetooth वर्जन 5.1, NFC, ड्यूल स्पीकर डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ मिलते हैं.

4 सितंबर को लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन 

रियल मी 4 सितंबर को Realme C51 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. मोबाइल फोन को कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर टीज करना शुरू कर दिया है. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. कंपनी ने दावा किया है कि फोन की बैटरी महज 28 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज हो जाती है. स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का हो सकता है.  

यह भी पढ़ें:

Elon Musk को चाहिए आपका bio-metric डेटा, पूर्व नौकरी की जानकारी और भी बहुत कुछ…वजह ये है

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!