Nothing Phone 3: ट्रांसपेरेंट फोन लॉन्च कर नथिंग ने बाजार में एक नई पहचान बनाई है. अब तक कंपनी 2 स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है. इस बीच लेटेस्ट अपडेट ये है कि कंपनी नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसमें 4920 एमएएच की बैटरी मिलेगी. इस बात की जानकारी टिपस्टर मुकुल शर्मा ने ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने बताया कि कंपनी ने Nothing NT03 बैटरी की टेस्टिंग यूरेशियन में शुरू कर दी है और ये नए स्मार्टफोन में कंपनी दे सकती है. हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. टिपस्टर की माने तो Nothing Phone 3 कंपनी अगले साल लॉन्च कर सकती है.
Nothing phone 2 के स्पेक्स
नथिंग ने कुछ समय पहले ही बाजर में Nothing phone 2 लॉन्च किया है. इस फोन को आप 8/128GB, 12/256GB और 12/512GB में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+50MP के 2 कैमरा हैं. फ्रंट में भी 50MP का कैमरा मिलता है. मोबाइल फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट और 4700 एमएएच की बैटरी मिलती है. फोन 1 के मुकाबले कंपनी ने Phone 2 के ग्लिफ़ इंटरफ़ेस में थोड़ा बदलाव किया है.
कीमत की बात करें तो फोन की कीमत 44,999 रुपये से शुरू होती है और 54,999 रुपये तक जाती है. इस स्मार्टफोन में 4700 एमएएच की बैटरी कंपनी ने दी है जबकि फोन 1 में 4500 एमएएच की बैटरी कंपनी ने दी थी. ऐसे में हो सकता है कि नया फोन 4920 एमएएच की बैटरी के साथ आए.
Turns out there’s one more Nothing device, most likely a smartphone, in the works.
Have spotted a Nothing battery (NT03, 4920mAh), which might be used in an upcoming device.
Nothing Phone (1): 4,500mAh
Nothing Phone (2): 4,700mAh
Nothing Phone (?): 4,920mAh…#Nothing pic.twitter.com/CMYehpl7Dz
— Mukul Sharma (@stufflistings) September 1, 2023
(Exclusive) Internal testing of the Nothing NT03 battery has begun in several Eurasian and European regions. It might belong to a phone, considering it’s a 4,920mAh cell, but don’t expect the launch to happen this soon.#Nothing
— Mukul Sharma (@stufflistings) September 2, 2023
जल्द लॉन्च होगी मच अवेटेड सीरीज
इस साल की शुरुआत से लोग एप्पल के iPhone 15 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं. अब आखिरकार कुछ दिन बाद कंपनी ग्लोबली iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करेगी. इस बार आपको बेस वेरिएंट में ही 48MP का कैमरा और डायनामिक आइलैंड फीचर मिलेगा जो अभी तक प्रो वेरिएंट तक सीमित था. मोबाइल फोन के लॉन्च इवेंट को आप 12 सितंबर रात 10:30 बजे एप्पल के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Elon Musk ट्विटर के जरिए इकट्ठा करेंगे आपकी हर जानकारी, फिर इधर होगा उसका इस्तेमाल