These Mistakes Spoil The Fridge If You Want To Run The Fridge For Years Then Use These Tips

- Advertisement -


Fridge Protection Tips : फ्रिज खाने को खराब होने से बचाता है. साथ ही फ्रीजर में बर्फ जमाकर आप पीने के लिए ठंडा पानी भी करते हैं, लेकिन जब फ्रिज खराब हो जाता है, तो आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हम आपके लिए फ्रिज को खराब करने वाली कुछ वजहों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे बचकर आप अपने फ्रिज को सालों-साल यूज कर सकते हैं.

वैसे तो फ्रिज को कंपनी इस तरीके से बनाती हैं कि ये सालों-साल चल सकें, लेकिन कई बार लापरवाही से फ्रिज को यूज करने पर इसमें कई बड़ी खराबी आ जाती है, जिसको ठीक कराने में हजारों रुपये खर्च हो जाते हैं. ऐसे में यहां बताएं टिप्स आपके बहुत काम आने वाले हैं.

समय-समय पर कराएं सर्विस

एयर कंडीशनर की तरह ही फ्रिज की सर्विस भी समय-समय पर कराते रहना चाहिए. कई बार लोग सोचते हैं कि उनका फ्रिज ठीक चल रहा है. ऐसे में इसकी सर्विस की क्या जरूरत है, लेकिन यही लापरवाही फ्रिज में बड़ी खराबी कर देती है.

फ्रिज के डोर को बंद करना ना भूलें

अगर आप जल्दबाजी के चलते फ्रिज के डोर को बंद करना भूल जाते हैं और ये कई घंटों तक ऐसे ही खुला रहता है, तो आपको बता दें कि इससे फ्रिज की कूलिंग पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इतना ही नहीं कूलिंग कुछ ही दिनों में कम भी हो जाती है. अगर ऐसा बार-बार हो तो फ्रिज के कई अन्य पार्ट्स खराब हो सकते हैं.

फ्रिज में लोकल पार्ट्स का न करें इस्तेमाल

अगर आपके फ्रिज में कोई पार्ट्स खराब हो गया है, तो उसकी जगह आप कभी भी लोकल पार्ट्स न लगवाएं. ऐसा करने से आपका फ्रिज उस समय तो ठीक हो जाएगा, लेकिन कुछ दिनों के बाद इसमें कई दूसरी परेशानी सामने आ जाएगी. इसलिए जब भी फ्रिज का कोई पार्ट्स बदलना हो, तो ओरिजनल पार्ट्स ही फ्रिज में लगावाएं.

यह भी पढ़ें : 

किचन की चिमनी हो गई है गंदी? 10 रुपये में हो जाएगी साफ, नहीं पड़ेगी मैकेनिक की जरूरत

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!