World Richest Man Elon Musk Is Going To Buy A New Smartphone Hints After Commenting On Tim Cook Post

- Advertisement -


Elon Musk New phone: दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क और एप्पल के बीच लव-हेट का रिलेशनशिप रहा है. एलन मस्क ने जब पिछले साल ट्विटर को खरीदा था तो उन्होंने एप्पल की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि एप्पल ने प्लेटफॉर्म पर ads रोक दिए हैं. हालांकि बाद में मस्क ने कहा कि कंपनी ने निरंतर विज्ञापन एक्स पर जारी रखे हैं जो दर्शाते हैं कि प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन करना सेफ है. कुछ समय पहले टिम कुक ने भी इस बारे में बात की थी. इस बीच, एलन मस्क को एप्पल की नई iPhone सीरीज काफी पसंद आ रही है और वे टिम कुक की एक्स पोस्ट पर लगातार कमेंट कर रहे हैं.

कुछ दिन पहले टिम कुक ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें प्रसिद्ध फोटोग्राफर स्टीफन विल्क्स और रूबेन वू द्वारा ली गई iPhone 15 प्रो मैक्स की तस्वीरें थी. इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि iPhone का कैमरा और वीडियो कैप्चरिंग क्वॉलिटी शानदार है. इसके बाद टिम ने एकऔर पोस्ट की जिसमें एलन मस्क ने लिखा कि वे भी iPhone 15 सीरीज खरीद रहे हैं. पोस्ट में मस्क ने ये नहीं बताया कि वे कौन-सा मॉडल ले रहे हैं लेकिन कहा ये जा कि मस्क iPhone 15 Pro Max को खरीदने वाले हैं क्योकि उन्हें इसकी पिक्चर क्वॉलिटी पसंद आई है.

iPhone 15 Pro Max के स्पेक्स 

भारत में iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होती है और 1,99,900 रुपये तक जाती है. iPhone 15 Pro Max में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है. इसमें आपको A17 प्रो चिप, डायनामिक आइलैंड फीचर और ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. मेन कैमरा 48MP का है जबकि दूसरा 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और तीसरा 12MP का 5x ज़ूमिंग के साथ टेलीफोटो लेंस है. इस बार प्रो मॉडल्स स्टेनलेस स्टील के बजाय टाइटेनियम फ्रेम से डिजाइन किए गए हैं जो पहले से हल्के और मजबूत हैं.

यह भी पढ़ें:

iPhone का प्रोडक्शन भारत में 5 गुना तक बढ़ाएगी एप्पल, अगले साल से ये गैजेट भी देश में बनेगा 

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!