iPhone 15 Pro models Heating Issue: सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ये शिकायत कर रहे हैं कि उनका iPhone 15 Pro और Pro Max इस्तेमाल करने पर ज्यादा गर्म हो रहा है. अब इस मामले में खुद कंपनी ने लोगों को सफाई दी है. मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने बताया कि नए मॉडल्स सेटअप या रिस्टोर करने के बाद गर्म हो सकते हैं क्योकि इससे फोन की बैकग्राउंड एक्टिविटी बढ़ जाती है.
एक स्टेटमेंट में कंपनी ने फोर्ब्स को बताया कि हमने कुछ स्थितियों की पहचान की है जिसके कारण नया iPhone उम्मीद से अधिक गर्म हो सकता है. एप्पल ने कहा कि डिवाइस को सेटअप करने या रिस्टोर करने के बाद ये थोड़ा गर्म हो सकता है. साथ ही कंपनी ने आईफोन में हीटिंग की समस्या पैदा करने के लिए इंस्टाग्राम, उबर और एस्फाल्ट 9 जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स को भी जिम्मेदार ठहराया है. फोर्ब्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि इंस्टाग्राम ने हीटिंग की समस्या को ठीक करने के लिए 27 सितंबर को एक अपडेट जारी किया है जबकि एप्पल अन्य ऐप डेवलपर्स के साथ भी काम कर रहा है ताकि जल्द से जल्द लोगों की ये समस्या ठीक की जा सके.
बग ही वजह से भी फोन हो रहा गर्म
एप्पल ने बताया कि iOS 17 में एक बग भी पाया गया है जिसकी वजह से यूजर्स को हीटिंग की दिक्कत आ रही है. कंपनी ने कहा कि इसे जल्द ठीक किया जाएगा. हीटिंग इश्यू के पीछे एप्पल ने थर्ड-पार्टी ऐप्स के कुछ हालिया अपडेट को भी बताया जो सिस्टम को ओवरलोड करने का कारण बन रहे हैं. हालांकि कंपनी फिलहाल ऐप डेवलपर्स के साथ मिलकर सभी दिक्कतों को दूर करने पर काम कर रही है.
एप्पल ने पिछले महीने Wonderlust इवेंट के दौरान iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल लॉन्च किए थे. बेस मॉडल्स में A16 चिप्स दी गई हैं जबकि हाई एंड स्मार्टफोन जोकि टाइटेनियम बिल्ड हैं उनमें A17 प्रो चिपसेट दिया गया है. एप्पल एनालिस्ट Ming-Chi Kuo का कहना है कि प्रो मॉडल्स में हीटिंग इश्यू नए चिप्स की वजह से नहीं है बल्कि ये कंपनी के द्वारा थर्मल सिस्टम डिजाइन में किये गए बदलावों की वजह से हो सकता है. साथ ही टाइटेनियम फ्रेम भी इसकी वजह हो सकता है जिसकी वजह से हीट डिसिपेशन एरिया कम हो गया है.
यह भी पढ़ें:
Samsung Galaxy S23 FE की लॉन्चिंग डेट आ गई सामने, डेब्यू से पहले जानें कैसे है फीचर्स