Buy Smart TV From E-commerce Site Up To 60 Percent Discount Is Available Here

- Advertisement -


Festive sale Tv : अगर आप दिवाली से पहले नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट टाइम है, क्योंकि 8 अक्टूबर से देशभर में ई-कॉमर्स साइट पर फेस्टिव सेल शुरू हो गई है, जिसमें स्मार्ट टीवी पर 60 प्रतिशत तक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.

अगर आप भी टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस फेस्टिव सेल में आपको शाओमी, एलजी, सैमसंग सहित कई दूसरी कंपनियों के स्मार्ट टीवी पर बेहतरीन डिस्काउंट मिलेगा. आइए जानते हैं स्मार्ट टीवी पर मिलने वाले इस डिस्काउंट के बारे में.

Redmi F Series 4K Ultra

रेडमी के ये टीवी 43 इंच की है, इसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा और 12000 से ज्यादा ऐप, यूट्यूब सहित दूसरे OTT प्लेटफॉर्म का एक्सिस मिलेगा. इसके साथ ही अमेजन से Redmi F Series 4K Ultra खीदने पर आपको फ्री डिलीवरी, 10 दिन रिप्लेसमेंट वारंटी, एक साल की वारंटी मिलेगी. इस स्मार्ट टीवी की ओरिजनल प्राइस 42,999 रुपये है, जिसे आप केवल 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Acer Series 4K Ultra HD TV

एस्सार का ये स्मार्ट टीवी की ओरिजनल प्राइस 39,999 रुपये है, जिसे आप केवल 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा और 12000 से ज्यादा ऐप, यूट्यूब सहित दूसरे OTT प्लेटफॉर्म का एक्सिस मिलेगा. इसके साथ ही अमेजन से Redmi F Series 4K Ultra खीदने पर आपको फ्री डिलीवरी, 10 दिन रिप्लेसमेंट वारंटी, एक साल की वारंटी मिलेगी. 

Samsung Wondertainment Series HD Ready LED Smart TV

सैमसंग की इस टीवी की ओरिजनल प्राइस 22,900 रुपये है, जिसे आप केवल 10,9990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा और 12000 से ज्यादा ऐप, यूट्यूब सहित दूसरे OTT प्लेटफॉर्म का एक्सिस मिलेगा. इसके साथ ही अमेजन से Redmi F Series 4K Ultra खीदने पर आपको फ्री डिलीवरी, 10 दिन रिप्लेसमेंट वारंटी, एक साल की वारंटी मिलेगी.

यह भी पढ़ें : 

Festive Sale : ई-कॉमर्स साइट पर शुरू हुई सेल, मोबाइल एसेसरीज पर मिल रहा है छप्पर फाड़ डिस्काउंट

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!