Google’s Pixel 8 And Pixel 8 Pro Launch Event Tomorrow How To Watch Live Event

- Advertisement -


Google Pixel 8 and Pixel 8 Pro launch event : गूगल अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Pixel 8 और Pixel 8 Pro को 4 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रहा है. साथ ही इस इवेंट में Pixel watch 2 लॉन्च की जाएगी. अगर आप भी गूगल के इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं, तो यहां हम इसके बारे में आपको बता रहे हैं.

दरअसल Google Pixel इवेंट 4 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 मिनट पर शुरू होगा. इस इवेंट को गूगल की वेबसाइट, यूट्यूब चैन और कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित दूसरे पेज पर देखा जा सकता है. 

Google Pixel 8 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन

Pixel 8 और Pixel 8 Pro फोन में कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे, जिसमें Pixel 8 में 60HZ से 120HZ का रिफ्रेश रेट, 6.2 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले, जो 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी. वहीं Pixel 8 Pro में 120HZ का रिफ्रेश रेट और 2400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. गूगल Pixel 8 Pro में 6.7 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले दे सकता है.  

इसके साथ ही पिक्सल 8 सीरीज के दोनों मॉडल में Google Tensor G3 चिपसेट दिया जाएगा, जो टाइटन M2 सुरक्षा कोप्रोसेसर के साथ जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही इस सीरीज में 8GB LPDDR5X रैम मिलेगी. वहीं पिक्सल 8 128GB और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता, जबकि पिक्सल 8 प्रो को 8GB LPDDR5x रैम और 1TB की स्टोरेज मिल कसती है.

वहीं जब Pixel 8 और Pixel 8 Pro फोन की बैटरी और चार्जिंग की बात आती है, तो Pixel 8 में 4575mAh की बैटरी मिलेगी जो 27w के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी, इसके साथ ही ये 18W के Qi वायलेस चार्जर को भी सपोर्ट करेगी. दूसरी और Pixel 8 Pro में 5050mAh की बैटरी मिलेगी, जो 30W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी और इसमें 23W के Qi वायरलेस चार्जर का सपोर्ट मिलेगा.

यह भी पढ़ें : 

5000mAh की बैटरी, 50MP के कैमरा वाला फोन लॉन्च, कीमत 11,499 से शुरू, जानिए फीचर्स

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!