सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा Redmi 13C! 6 दिसंबर को होगी लॉन्चिंग, मिलेगा 50MP का कैमरा

- Advertisement -


Redmi 13C : Xiaomi जल्द ही अपना नया बजट स्मार्टफोन Redmi 13C लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इससे जुड़े लीक्स और ह्यूमर से Redmi 13C के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी सामने आई है. वहीं शाओमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Redmi 13C की लॉन्चिंग डेट भी कंफर्म कर दी है. अगर आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको Redmi 13C से जुड़ी सभी जानकारी दे रहे हैं.

Redmi 13C की लॉन्चिंग डेट

शाओमी के ऑफिशियल एक्स पोस्ट के अनुसार Redmi 13C फोन 6 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. वहीं रेडमी ने अपनी पोस्ट में मेंशन किया है कि आपको कॉस्मिक ब्यूटी और परफेक्ट इनोवेशन के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि Redmi 13C 6 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है.

Redmi 13C की ऑफिशियल डिटेल 

Xiaomi ने आगामी Redmi फोन के बारे में कुछ प्रमुख विशेषताएं बताई हैं. हैंडसेट की जानकारी mi.com/in वेबसाइट पर पहले से ही लाइव है. वेबसाइट के मुताबिक, हैंडसेट दो रंग के ऑप्शन स्टारडस्ट ब्लैक और स्टारशाइन ग्रीन में उपलब्ध होगा. इसके अलावा, स्मार्टफोन में 50MP AI कैमरा होने की भी पुष्टि की गई है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा.

इसके अलावा, वेबसाइट पर हैंडसेट की कुछ तस्वीरें भी उपलब्ध हैं. जिनके आधार पर, हैंडसेट में एक सपाट डिज़ाइन और डिस्प्ले होने की उम्मीद है. पीछे की तरफ, दो बड़े कैमरा हाउसिंग हैं, टॉप पर एक कैमरा है, जबकि दूसरे हाउसिंग में दो कैमरा सेंसर पेयर किए गए हैं.

Redmi 13C की कीमत

जबकि आधिकारिक लॉन्च में अभी कुछ दिन बाकी हैं. हमें उम्मीद है कि फोन किफायती होगा. गौर करें तो Redmi 12C की कीमत 6,799 रुपये से शुरू होती थी. ऐसे में आगामी Redmi 13C स्मार्टफोन से भी कुछ इसी तरह की कीमत की उम्मीद करते हैं.

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply

यह भी पढ़ें : 

Google 1 दिसंबर को डिलीट कर देगा ये Gmail अकाउंट, आप तो नहीं इसमें? जानें इस तरीके से

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!