OnePlus Buds 3 : वनप्लस अपनी Buds Pro 2 की सफलता के बाद अब साल के आखिर में Buds 3 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. OnePlus Buds 3 को कंपनी अपने आगामी वनप्लस 12 स्मार्टफोन के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी. आपको बता दें Buds Pro 2 को कंपनी ने इसी साल फरवरी में पेश किया था. जिसके यूजर्स का काफी अच्छा सपोर्ट मिला था. ऐसे में वनप्लस अब इसकी सक्सेसर OnePlus Buds 3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
OnePlus Buds 3 का कैसा होगा लुक
वनप्लस की इस ईयरबड को लेकर टिप्स्टर @Onleaks ने काफी लीक्स पेश किए हैं, जिसमें इसकी लुक के बारे में बताया गया है कि ये भी इसके पहले आए मॉडल की तरह सेमी-इन-इयर बड्स होंगे. इसके पहले आए दोनों ही मॉडल्स की तरह इनमें भी डुअल टोन डिजाइन होगा. स्टेम पर ग्लॉसी फिनिश देखी जा सकती है. इयरटिप्स पर मैटे फिनिश मिल सकती है. ये वजन में हल्के बताए गए हैं जो कि केवल 4.77 ग्राम के हो सकते हैं.
OnePlus Buds 3 के स्पेसिफिकेशन
वनप्लस Buds 3 का केस स्क्वायर शेप का होगा. केस में IPX4 वॉटर एंड डस्ट रेटिंग दी गई है, जबकि ईयरबड्स को IP55 रेटिंग दी गई है. Buds 3 में कंपनी 10.4mm का वूफर और 6mm का ट्वीटर देखने को मिल सकता है. इसमें 48db का एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन भी दिया जा सकता है.
साथ ही Buds 3 में ब्लूटूथ 5.3, गूगल फास्ट पेयर की कनेक्टिविटी मिल सकती है. वहीं ये ईयरबड में 520mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है और हरेक ईयरबड में 55mAh की बैटरी मिलेगी. इसके जरिए ये ईयरबड 33 घंटे तक प्लेबैक टाइम दे सकती है.
Buds 3 ईयरबड्स में टच कंट्रोल फीचर है और ये तीन माइक्रोफोन से लैस है. Buds 3 में डुअल कनेक्शन सपोर्ट के साथ गूगल का फास्ट पेयर फीचर शामिल है, जो 10 मीटर तक की वायरलेस रेंज देने का दावा करता है और ये 54 मिलीसेकंड के अल्ट्रा-लो लेटेंसी कनेक्शन की पेशकश करते हैं.
यह भी पढ़ें :
Air Purifier का भी बदला जाता है फिल्टर, कब करना चाहिए चेंज? जानिए सभी डिटेल्स