Adobe एप्लीकेशन यूज किए तो लगेगी आर्थिक चोट, CERT ने जारी की वॉर्निंग

- Advertisement -


कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने कई Adobe एप्लिकेशन को लेकर वॉर्निंग जारी की है. सीईआरटी ने अपने चेतावनी में कहा है कि एडोब एप्लिकेशन साइबर अटैक के समय सिक्योरिटी सिस्टम को बाईपास कर सकती है. ऐसा होने पर आपके डेटा और बैंकिंग डिटेल्स के लीक होने का खतरा बना रहेगा और आपको कई दूसरे नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं. अगर आप भी एडोब एप्लिकेशन यूज कर रहे हैं, तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. यहां हम आपको CERT की ओर से जारी एडोब एप्लिकेशन की जानकारी शेयर कर रहे हैं, जिनको यूज करने से आपका डेटा और बैंकिंग डिटेल्स लीक हो सकती हैं.

ये एडोब एप्लिकेशन हैं एन्क्रिप्टेड 

कोल्डफ्यूजन 2023 अपडेट 5 और पुराने एडिशन
कोल्डफ्यूजन 2021 अपडेट 11 और पुराने एडिशन
रोबोहेल्प सर्वर आरएचएस 11.4 और पुराने एडिशन
एक्रोबैट डीसी 23.006.20360 और पुराने एडिशन
एक्रोबैट रीडर डीसी 23.006.20360 और पुराने एडिशन
एक्रोबैट 2020 20.005.30524 और पुराने एडिशन
एक्रोबैट रीडर 2020 20.005.30524 और पुराने एडिशन
एडोब इनडिजाइन ID18.5 और पुराने एडिशन
एडोब इनडिजाइन ID17.4.2 और पुराने एडिशन
फ़ोटोशॉप 2023 24.7.1 और पुराने एडिशन
फ़ोटोशॉप 2024 25.0 और पुराने एडिशन
एडोब ब्रिज 13.0.4 और पुराने एडिशन
एडोब ब्रिज 14.0.0 और पुराने एडिशन
एडोब फ्रेममेकर पब्लिशिंग सर्वर एडिशन – 2022 और पुराने एडिशन
एडोबन इनकॉपी 18.5 और पुराने एडिशन
एडोबन इनकॉपी 17.4.2 और पुराने एडिशन
एडोब एनिमेशन 2023 23.0.2 और पुराने एडिशन
एडोब डाइमेंशन 3.4.9 और पुराने एडिशन
एडोब मीडिया एनकोडर 24.0.2 और पुराने एडिशन
एडोब मीडिया एनकोडर 23.6 और पुराने एडिशन
एडोब ऑडिशन 24.0 और पुराने एडिशन
एडोब ऑडिशन 23.6.1 और पुराने एडिशन
एडोब प्रीमियर प्रो 24.0 और पुराने एडिशन
एडोब प्रीमियर प्रो 23.6 और पुराने एडिशन
एडोब प्रीमियर प्रो 24.0.2 और पुराने एडिशन
एडोब आफ्टर इफेक्ट्स 23.6 और पुराने एडिशन

CERT की वॉर्निंग में कही ये बात

सरकार की सिक्योरिटी विंग CERT ने अपनी वॉर्निंग में बताया है कि कुछ एडोब एप्लिकेशन को यूज करना खतरे से खाली नहीं है. अगर आप यहां बताई गई एडोब एप्लिकेशन को यूज करते हैं, तो आपके सिक्योरिटी ब्रीच हो सकती है, जिससे आपका पर्सनल डेटा और बैंकिंग डिटेल्स लीक हो सकती है. ऐसे में अगर आप एडोब एप्लिकेशन यूज कर रहे हैं, तो तुरंत इसे यूज करना बंद कर दें.

CERT के अनुसार यूजर्स कर सकते हैं ये काम

सरकार की कंप्यूटर सिक्योरिटी विंग CERT के अनुसार अगर आप ये एडोब एप्लिकेशन यूज कर रहे हैं, तो आपको इन्हें तुरंत अपडेट करना चाहिए. साथ ही कोशिश करनी चाहिए कि आपके सिस्टम में कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज और बैंकिंग डिटेल्स के पासवर्ड सुरक्षित न हो. अगर आप ऐसा करते हैं तो आप तमाम खतरों से बच सकते हैं.

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply

यह भी पढ़ें : 

Open AI रिर्सचर ने AI के खतरों की दी थी चेतावनी, सैम ऑल्टमैन के निष्कासन से है इसका संबधं-सूत्र

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!