दुनिया के सबसे अमीर सख्स, एलन मस्क आज अपना पहला AI प्रोडक्ट लॉन्च करने वाले हैं. उन्होंने इसकी जानकारी बीते दिन एक एक्स पोस्ट के जरिए शेयर की. मस्क ने लिखा कि XAi आज यानि शनिवार को कुछ चुनिंदा लोगों के लिए अपना पहला AI प्रोडक्ट लॉन्च करेगी. मस्क ने लिखा कि कुछ मामलों में उनका प्रोडक्ट बाजार में मौजूद AI प्रोडक्ट्स से एकदम अलग साबित होने वाला है. यानि ये एकदम बेस्ट होगा. एलन मस्क अपने इस प्रोडक्ट से बाजार में मौजूद चैट जीपीटी और बार्ड जैसे एआई चैटबॉट को टक्कर देने की सोच रहे हैं. मस्क की कंपनी Xai को मार्च में लॉन्च किया गया था जिसके बाद कंपनी की एक वेबसाइट भी लाइव की गई. वेबसाइट के मुताबिक, मस्क की इस कंपनी में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट समेत बड़ी-बड़ी कंपनियों के एक्स एम्प्लॉइज हैं जो नए प्रोडक्ट पर महीने से काम कर रहे हैं.
Tomorrow, @xAI will release its first AI to a select group.
In some important respects, it is the best that currently exists.
— Elon Musk (@elonmusk) November 3, 2023
सच बोलने वाला चैटबॉट लॉन्च करना चाहते हैं मस्क
बाजार में मौजूद एआई चैटबॉट से एलन मस्क ज्यादा खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ये चैटबॉट ह्यूमन टच और इससे जुड़े गोल से मैच नहीं होते. मस्क ने कुछ महीनो पहले TruthGPT लॉन्च करने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि उनका ये टूल ऑब्जेक्टिव रियलिटी पर काम करेगा और गलत जानकारी नहीं देगा.
एक्सएआई के सह-संस्थापक ग्रेग यांग के अनुसार, कंपनी का मिशन “गणित के डीप लर्निंग ” का पता लगाना है. दरअसल, ये एआई की एक शाखा जो डेटा से सीखने और जटिल कार्यों को करने के लिए बड़े न्यूरल नेटवर्क का उपयोग करती है. यांग ने कहा कि xAI बड़े न्यूरल नेटवर्क के लिए ‘हर चीज़ का सिद्धांत’ विकसित करेगा” और AI को अगले स्तर पर ले जाएगा.
Xai की वेबसाइट के मुताबिक, ये कंपनी एक्स कॉर्प से अलग है, लेकिन अपने मिशन की दिशा में प्रगति के लिए कंपनी एक्स (ट्विटर), टेस्ला और अन्य कंपनियों के साथ मिलकर काम करेगी.
यह भी पढ़ें:
WhatsApp ने बैन किए 71 लाख भारतीय अकाउंट, आप तो नहीं कर रहे ये गलती, जानें यहां