How To Block Unwanted Numbers On WhatsApp Know Everything

- Advertisement -


WhatsApp : वॉट्सऐप पर कई बार अनजान नंबर से मैसेज और वीडियो या ऑडियो कॉल आती है. तो आपको परेशान होना पड़ता है, क्योंकि इन अनजान नंबर को आप न तो जानते हैं और न ही पहचानते हैं. कई बार ये नंबर बेवजह का सिरदर्द भी बन जाते हैं, क्योंकि कई बार देखा गया है कि, वीडियो कॉल के दौरान लोग आपका वीडियो बना लेते हैं और फिर आपको अवैध वसूली के लिए परेशान करते हैं.

अगर आप भी इसी तरीके की परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं और वॉट्सऐप पर आने वाली अनचाही कॉल को रोकना चाहते हैं, तो यहां हम आपको इसको रोकने की आसान ट्रिक बताने जा रहे हैं, इन ट्रिक का इस्तेमाल करके आप वॉट्सऐप पर आने वाली कॉल को बिल्कुल बंद सकते हैं.

ऐसे दो तरीके हैं जिनका उपयोग करके आप वॉट्सऐप पर अवांछित नंबरों को ब्लॉक कर सकते हैं. वॉट्सऐप पर किसी का भी नंबर ब्लॉक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें. 

वॉट्सऐप पर अनजान नंबर को ब्लॉक करने का पहला तरीका

  •  अपने वॉट्सऐप अकाउंट को ओपन करें और अनजान चैट पर क्लिक करें.
  • राइट साइड में टैप करने पर तीन डॉट के निशान दिखाई देंगे.
  • यहां आपको Block के ऑप्शन पर टैब करना होगा.
  • इसके बाद ब्लॉक कंफर्म का ऑप्शन आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

वॉट्सऐप पर अनजान नंबर को ब्लॉक करने का दूसरा तरीका

  • सबसे पहले वॉट्सऐप की सेटिंग> प्राइवेसी> ब्लॉक कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एड पर टैब करें.
  • ये प्रोसेस पूरा करने के बाद सर्च अनवांटेड नंबर को सिलेक्ट करके टैब करें.
  • अब ब्लॉक कंफर्म पर टैब करें.

इसके अलावा वॉट्सऐप अपने यूजर्स को अनजान नंबरों से आने वाली कॉल को साइलेंट करने की सुविधा भी देता है. कंपनी के अनुसार, साइलेंस अननोन कॉलर्स फीचर यूजर्स को बेहतर गोपनीयता और कॉल प्रबंधन प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह स्पैम, घोटालों और अपरिचित नंबरों से कॉल के खिलाफ एक प्रभावी बचाव के रूप में कार्य करता है, जो आपको संभावित नुकसान से बचाने में मदद करता है. इस सुविधा के साथ, अज्ञात नंबरों से आने वाली कॉल आपको रिंगिंग ध्वनि के साथ बाधित नहीं करेंगी. 

यह भी पढ़ें : 

Apple Pencil 3 की सेल इंडिया में शुरू, इतनी है कीमत और मिलेंगे ये खास फीचर्स

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!