Jio AirFiber Service Launched In 115 Cities Check Plan Price And How To Book

- Advertisement -


रिलायंस जियो की एयर फाइबर सर्विस भारत के 115 शहरों में शुरू हो चुकी है. पहले ये सर्विस कुछ ही मेट्रो शहरों तक सीमित थी. जियो एयर फाइबर डिवाइस के जरिए कंपनी वायरलेस तरीके से आपको घर, ऑफिस में 1.5Gbps तक की स्पीड से इंटरनेट यूज करने की सुविधा देती है. कंपनी ने सितंबर में 8 शहरों के साथ अपनी सर्विस शुरू की थी जिसे अब कुछ ही दिन में 115 शहरों तक एक्सपैंड कर दिया गया है.   

आपके शहर में उपलब्ध है या नहीं, ऐसे चेक करें 

ये जानने के लिए कि आपके शहर में जियो एयर फाइबर की सर्विस लॉन्च हुई है या नहीं, इसके लिए आपको जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद अपने शहर का नाम डालकर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

2 प्लान ऑफर करती है कंपनी 

जियो एयर फाइबर के लिए फिलहाल कंपनी 2 प्लान ऑफर करती है जिसमें एक AirFiber और दूसरा AirFiber MAX है. दोनों प्लान 6 और 12 महीने की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध हैं. अगर आप 6 महीने वाला कोई प्लान चुनते हैं तो इसके साथ आपको 1,000 रुपये इंस्टालेशन फीस अलग से देनी होगी. 12 महीने का प्लान पर इंस्टालेशन चार्ज फ्री है.

AirFiber प्लान 

  • इसके तहत 3 प्लान्स की कीमत 599 रुपये, 899 रुपये और 1199 रुपये प्रति माह है. 
  • इंटरनेट की स्पीड 100 एमबीपीएस तक है. 
  • 550 से अधिक डिजिटल चैनलों और 14 ओटीटी ऐप्स तक आपको पहुंच मिलेगी. 
  • 1,199 रुपये के प्लान में Netflix, Amazon Prime और JioCinema प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. 

AirFiber Max प्लान:

  • इसके तहत 3 प्लान्स की कीमत 1,499 रुपये, 2,499 रुपये और 3,999 रुपये प्रति माह है.
  • इंटरनेट स्पीड 1 जीबीपीएस तक है.
  • Netflix, Amazon Prime और JioCinema प्रीमियम सहित 550 से अधिक डिजिटल चैनलों और 14 ओटीटी ऐप्स तक आपको पहुंच मिलेगी
  • फिलहाल AirFiber Max प्लान चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध है.
  • हाई-स्पीड इंटरनेट के अलावा, Jio AirFiber पैरेंटल कंट्रोल, वाई-फाई 6 समर्थन और एक एकीकृत सुरक्षा फ़ायरवॉल सहित अतिरिक्त सुविधाएँ भी प्रदान करता है.

कैसे करें बुक?

जियो एयर फाइबर को बुक करने के लिए आप जियो की आधिकारिक वेबसाइट, जियो ऐप या कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:

सर्दियों में फ्रिज से क्यों आती है कट-कट की आवाज? नुकसान से बचना है तो जान लें वजह

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!