Android Secret Codes : देश में एंड्रॉयड फोन यूजर्स iOS फोन यूजर्स से बहुत ज्यादा है, इसकी बड़ी वजह ये भी है कि एंड्रॉयड फोन सभी प्राइस रेंज में उपलब्ध होते हैं. यहां हम आपको एंड्रॉयड फोन कोड्स को कुछ ट्रिक बता रहे हैं, जिनको यूज करके आप अपने फोन से जुड़ी कई डिटेल हासिल कर सकते हैं. जैसे आप केवल एक कोड एंटर करके अपने फोन का IMEI नंबर पता कर सकते हैं. आइए जानते हैं एंड्रॉयड फोन की इन ट्रिक्स के बारे में.
एंड्रॉयड फोन के कोड
- *#*#4636#*#* : इस कोड से आप फोन की पूरी जानकारी जान सकते हैं. जैसे- बैटरी, मोबाइल की डिटेल, वाई-फाई दी जानकारी, ऐप यूजेज सहित कई सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- *2767*3855# : इस कोड को डायल करने आपका फोन रिसेट हो जाएगा. फोन मेमोरी डिलीट हो जाएगी. इस कोड का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर ही यूज करें. अन्यथा आपके फोन का डाटा खत्म हो सकता है.
- *#*#2664#*#* : इस कोड की मदद से आप अपने फोन की टच स्क्रीन का टेस्ट कर सकते हैं कि वह ठीक से काम कर रहा है या नहीं.
- *#*#0842#*#* : इस कोड की मदद से फोन का वाइब्रेशन टेस्ट किया जाता है.
- *#*#34971539#*#*: यह कोड फोन के कैमरे के बारे में पूरी जानकारी देता है.
- *#21#: इस कोड से आप जान सकते हैं कि आपके मैसेज, कॉल या कोई और डाटा को कहीं दूसरी जगह डायवर्ट तो नहीं किया जा रहा है.
- *#62#: कई बार आपका नंबर no-service या no-answer बोलता है. ऐसे में इस कोड को आप अपने फोन में डायल कर सकते हैं. इस कोड की मदद से आप जान सकते हैं कि आपका फोन किसी दूसरे नंबर पर री-डायरेक्ट किया गया है या नहीं.
- ##002#: इस कोड की मदद से एंड्रॉयड फोन के सभी फॉरवर्डिंग को डी-एक्टिव कर सकते हैं. अगर आपको लगता है कि आपका कॉल कहीं डायवर्ट हो रहा है तो आप इस कोड को डायल कर सकते हैं.
- *43#: इस कोड की मदद से आप अपने फोन में कॉल वेटिंग सर्विस चालू कर सकते हैं, वहीं #43# डायल करके उसे बंद भी कर सकते हैं.
- *#06#: इस कोड की मदद से आप IMEI नंबर जान सकते हैं. इस कोड से ही किसी भी फोन की पहचान होती है. सभी फोन के लिए यह कोड अलग-अलग होता है. इस नंबर से पुलिस फोन को ट्रैक कर सकती है.
(डिस्क्लेमर- ये कोड्स विभिन्न वेवसाइट्स से लिए गए हैं. ये आपके स्मार्टफोन को सपोर्ट कर भी सकता है और नहीं भी. इन कोड्स के इस्तेमाल से स्मार्टफोन के खराब होने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी.)
यह भी पढ़ें :
SIM Card Rule Change: सिम कार्ड खरीदने-बेचने के नियमों में 1 दिसंबर से होंगे ये बदलाव, फर्जी कॉल्स रोकने का है प्लान