WhatsApp Channels Adds Stickers Support Crosses 500 Million Active Users In 7 Week

- Advertisement -


WhatsApp Update: सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी वॉट्सऐप ने भारत में कुछ समय पहले Channels फीचर लाइव किया था. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने मनपसंद क्रिएटर्स, सेलेब्स और संस्थान के साथ जुड़ सकते हैं. हाल ही में मेटा के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग ने ये बताया था कि कंपनी ने 7 हफ्तों के भीतर इस फीचर पर 500 मिलियन एक्टिव यूजर्स हासिल कर लिये हैं. इस बीच कंपनी ने चैनल में यूजर्स को स्टीकर का ऑप्शन दिया है. अब आप चैनल में स्टीकर के जरिए अपने फॉलोअर्स तक अपनी बात रख सकते हैं और एंगेजमेंट को बड़ा सकते हैं.

स्टिकर का उपयोग करने वाले कुछ लोकप्रिय चैनलों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद, मुंबई इंडियंस , भारतीय क्रिकेट टीम, दिलजीत दोसांझ, कैटरीना कैफ , अल्लू अर्जुन , विजय देवरकोंडा, शेफ रणवीर बरार, टेकबर्नर और अन्य शामिल हैं.

पर्सनल चैट्स से एकदम अलग है चैनल्स 

वॉट्सऐप चैनल्स आपके पर्सनल चैट से एकदम अलग हैं. इसके जरिए आप अपने मनपसंद क्रिएटर्स, सेलेब्स की डेली अपडेट हासिल कर सकते हैं. या यू कहें कि आप उनसे सीधे बिना नंबर के जुड़ सकते हैं. वॉट्सऐप चैनल में आपकी जानकारी एकदम सेफ रहती है और दूसरा कोई भी आपके नाम और प्रोफाइल को नहीं देख पाता. केवल एडमिन और आप एक दूसरे से जुड़े रहते हैं.

एक ही ऐप में खोल सकते हैं 2 अकाउंट 

वॉट्सऐप ने मल्टी अकाउंट फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है. इसके तहत आप एक ही ऐप में 2 अकाउंट खोल सकते हैं और कभी भी दोनों के बीच स्विच कर सकते हैं. मल्टीपल अकाउंट खोलने के लिए सेटिंग में जाकर टॉप राइट कार्नर पर दिख रहे ‘डाउनवर्ड एरो’ पर क्लिक करें और ‘ऐड अकाउंट’ के ऑप्शन पर क्लिक कर प्रोसेस को पूरा करें. ये फीचर ठीक इंस्टाग्राम की तरह काम करता है. 

यह भी पढें:

Google पर अब आप किसी आर्टिकल पर दे पाएंगे अपनी राय, मिलेगा ये फीचर

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!