WhatsApp Is Rolling Out A Feature To Filter And View Status Updates In A Vertical List

- Advertisement -


वॉट्सऐप ने भारत में चैनल फीचर कुछ महीने पहले लाइव किया था. इस फीचर की मदद से आप बिना नंबर के भी अपने मनपसंद क्रिएटर, सेलेब्स और संस्थान के साथ जुड़ सकते हैं. किसी भी सेलेब या संस्थान के साथ जुड़ने के लिए बस आपको उसका नाम सर्च कर उसे फॉलो करना पड़ता है. हालांकि चैनल फीचर आने की वजह से वॉट्सऐप यूजर्स को स्टेटस अपडेट देखने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

अगर आप किसी चैनल में जुड़े हुए हैं तो आपने ये गौर किया होगा कि जब आप स्टेटस टैब में जाते हैं तो आपके सारे स्टेटस हॉरिजॉन्टल फॉर्म में टॉप पर आने लगते हैं. यानी एक लाइन के भांति सीधे आगे की तरफ दिखते हैं और इससे परेशानी होती है. इससे आपको ये समझ नहीं आता कि आपने कौन से स्टेटस देख लिए हैं, कौन से स्टॅट्स म्यूटेड हैं और रिसेंट क्या है. यूजर्स की इस समस्या को खत्म करने के लिए वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो आपको स्टेटस को फिल्टर करने का ऑप्शन देगा. जल्द आपको स्टेटस को फिल्टर करने के लिए टॉप में All, रीसेंट, व्यूड और म्यूटेड का ऑप्शन मिलेगा. 

मिलेंगे 4 फ़िल्टर 

All सेक्शन के तहत आपको सभी कांटेक्ट के स्टेटस दिखेंगे. वही, रिसेंट टैब में आपको हाल ही में लोगों के द्वारा पोस्ट किए गए स्टेटस अपडेट देखेंगे. इसी तरह व्यूड सेक्शन में जो स्टेटस आपने देख लिए हैं वह लिस्ट दिखेगी और म्यूटेड टैब में ऐसे स्टेटस आपको दिखेंगे जो आपने म्यूट किए हैं. ये फीचर उन लोगों के लिए फायदेमंद रहने वाला है जो चैनल में जुड़े हैं और अभी तक उन्हें स्टेटस को ट्रैक करने में परेशानी हो रही थी.

फिलहाल ये अपडेट एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए कंपनी ने जारी किया है जिसे आने वाले समय में कंपनी सभी के लिए रोल आउट कर सकती है. अगर आप भी वॉट्सऐप के तमाम नए अपडेट सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं तो कंपनी के बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

iPhone 15 का ये फीचर एंड्रॉइड फोन में भी मिलेगा, इस तरह कीजिए ऑन 

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!