WhatsApp Rolls Out Protect IP Address In Calls Feature Here Is What It Mean And How To Enable It

- Advertisement -


WhatsApp Protect IP Address in Calls: वॉट्सऐप ने एक नया फीचर यूजर्स को दिया है जो कॉलिंग के दौरान आपकी लोकेशन को हाइड करने में मदद करेगा. इस फीचर का नाम ‘प्रोटेक्ट आईपी ऐड्रेस इन कॉल’ है जिसे आप सेटिंग के अंदर जाकर एक्सेस कर सकते हैं. अभी तक एप में होता ये है कि वॉट्सऐप कॉल्स ‘Peer टू Peer डायरेक्ट कनेक्शन’ पर होती हैं. ऐसे में स्कैमर्स या हैकर्स आपकी लोकेशन का पता आईपी एड्रेस के माध्यम से पता लगा सकते हैं. यहां तक कि हैकर्स IP एड्रेस की मदद से आपकी सर्च हिस्ट्री, शॉपिंग आदि की भी जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं. लेकिन नए फीचर के बाद आपकी वॉट्सऐप कॉल कंपनी के सर्वर के जरिए दूसरी व्यक्ति तक पहुंचेगी, इससे आपकी लोकेशन छिप जाएगी और कोई भी आपकी प्राइवेसी में खलल नहीं डाल पाएगा. 

ऐसे ऑन कीजिए नया फीचर

‘प्रोटेक्ट आईपी ऐड्रेस इन कॉल्स’ को ऑन करने के लिए सबसे पहले आपको वॉट्सऐप में सेटिंग में जाकर प्राइवेसी के अंदर एडवांस के ऑप्शन में जाना होगा.  यहां से आप इस ऑप्शन को ऑन कर पाएंगे. ध्यान दें, इस फीचर को ऑन करने के बाद वॉट्सऐप कॉल में देरी या कॉल क्वॉलिटी प्रभावित हो सकती है.

कंपनी का नया फीचर ऑन रखने के बावजूद भी आपकी कॉल एंड-टू-एंड एक्रिप्टेड रहेंगी. यानि कंपनी आपकी बातों को नहीं सुन पाएगी. बता दें, कुछ समय पहले कंपनी ने ‘साइलेंस अननोन कॉल्स’ नाम का एक फीचर लॉन्च किया था. जब ये फीचर ऑन रहता है तो अननोन नंबर से आने वाली कॉल अपने आप म्यूट हो जाती हैं और आपको कोई डिस्टर्बेंस नहीं होती. आप इस तरह की कॉल्स को कॉल टैब के अंदर कभी भी देख सकते हैं. इस फीचर की मदद से भी कंपनी आपको स्कैम और फ्रॉड से बचाती है.

यह भी पढ़ें:

WhatsApp और SMS पर आने वाले वो मैसेज जिन पर नहीं करना चाहिए क्लिक, वरना बनेंगे कंगाल

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!