गूगल नए साल में बंद कर रहा ये 2 ऐप्स, यूज करते हैं तो जान लीजिए अपडेट 

- Advertisement -


Google Play movies and Tv: टेक जायंट गूगल अपनी 2 एंटरटेनमेंट सर्विस, गूगल प्ले मूवीज और गूगल टीवी की सर्विस को नए साल से बंद करने वाली है. यानि आप इन ऐप्लिकेशन को आगे यूज नहीं कर पाएंगे. कंपनी ने इन ऐप्लिकेशन को एंड्रॉइड और iOS से हटाना शुरू कर दिया है. साथ ही स्मार्ट टीवी और रोकू से भी इन ऐप्स को रिमूव किया जा रहा है. कंपनी ने 2022 में एंड्रॉइड टीवी को डिफॉल्ट ऐप बनाते हुए यूजर्स को मूवी और शो को रेंट, खरीदने और देखने की सुविधा दी थी. हालांकि एक रीसेंट ब्लॉगपोस्ट में कंपनी ने बताया कि वह गूगल प्ले मूवीज और गूगल टीवी को एंड्रॉइड और स्मार्ट टीवी से हटाने वाली है.

शॉप टैब में देख और खरीद पाएंगे मूवीज

17 जनवरी 2024 से गूगल टीवी के अंदर मौजूद ‘शॉप टैब’ पहले से खरीदी गई फिल्में या टीवी शो को देखने और भविष्य में खरीदने या किराए पर लेने के लिए प्राथमिक केंद्र बन जाएगा. साथ ही कंपनी ने ये भी कहा कि यूजर्स शॉप टैब पर उनकी ‘योर लाइब्रेरी’ पंक्ति में खरीदे गए शीर्षकों और एक्टिव रेंटल्स तक पहुंचने का भी एक्सेस देगी. इसके अलावा, 17 जनवरी 2024 से आप यूट्यूब से पहले से खरीदे गए कंटेंट और भविष्य में खरीदे जाने वाले कंटेंट को देख पाएंगे.

बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है जब गूगल ने ऐप्स को बंद किया हो. इससे पहले भी कंपनी कई ऐप्स की सर्विस को खत्म कर चुकी है. इसमें गूगल प्लस, गूगल प्ले म्यूजिक,गूगल अल्लो, गूगल सर्वेस आदि शामिल हैं. ऐप्स को बंद करने का एक कारण ये है कि कंपनी समय के साथ यूजर्स को एक जगह पर ही सभी चीजों का एक्सेस देना चाहती है, साथ ही कंटेंट एक्सेस करने के तरीके को भी बदलना और बेहतर बनाना चाहती है ताकि लोगो का एक्सपीरियंस बदले.

यह भी पढ़ें:

IQOO 12 5G भारत में लॉन्च, इसकी 3 खास बातें जो हर मोबाइल यूजर को पता होनी चाहिए वो जानिए

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!