मोबाइल रिटेलर्स ने हैंडसेट कंपनियों से की डिमांड, अपने फोन्स की कीमत को करें कम

- Advertisement -


इंडियन मोबाइल रिटेलर्स ने शाओमी, ओप्पो, वीवो और सैमसंग जैसी बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों से अपने स्मार्टफोन की कीमत को कम अने का अनुरोध किया है. इंकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के कुछ सबसे बड़े मोबाइल रिटेलर्स ने शाओमी, ओप्पो, वीवो, सैमसंग और अन्य दूसरे ब्रांड से अपने 4G मोबाइल फोन्स की कीमत को कम करने का आग्रह किया है. साथ ही रिटलर्स ने मांग की है ये कंपनिया अपने 4G हैंडसेट की बढ़ती इन्वेंट्री को खत्म करने में मदद करें, जिसके लिए किफायती ऑफर और मार्केटिंग अभियान चलाए जाएं.

किस सेगमेंट की प्राइस कट करने की मांग की

मोबाइल रिटेलर्स ने खासकर 15000 रुपये के बजट में आने वाले 4G मोबाइल की प्राइस को कट करने की मांग की है. दरअसल इंडिया में फिलहाल इस सेगमेंट में कम ही 5G फोन मौजूद है, लेकिन आने वाले दिनों में इस सेगमेंट में कई कंपनियां अपने फोन लॉन्च करने वाली हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए सभी रिटेलर्स अपने 4G स्मार्टफोन के स्टॉक को खत्म करना चाहते हैं. 

मोबाइल रिटेलर्स ने लैटर में क्या लिखा?

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन ने ओप्पो, वीवो, शाओमी और सैमसंग सहित दूसरें ब्रांड को अपने लैटर में लिखा है कि, “5जी टेक्नोलॉजी के हेडसेट बजट सेगमेंट में सरकार की पहल के बाद उपलब्ध होना शुरू हो गए है. ऐसे में 4G फोन्स का स्टॉक खत्म करने में मुश्किल हो सकती है. वहीं मोबाइल रिटेलर्स के अनुसार वर्तमान में 80 प्रतिशत लोग 5G स्मार्टफोन की डिमांड कर रहे हैं, जिससे चलते 4G फोन की सेल करने में मुश्किल हो रही है.

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुमान के अनुसार, “वर्तमान में, भारत में बिकने वाले सभी 10 हजार रुपये से कम के स्मार्टफोन में से केवल 1% ही 5G टेक्नोलॉजी वाले है, लेकिन 2024 में यह संख्या तेजी से बढ़कर 14% और 2025 में 45% होने की उम्मीद है.”

यह भी पढ़ें : 

Jio का नया एंटरटेंनमेंट डोज, अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान में मिलेगा Sony Liv और Zee5 का फ्री सब्सक्रिप्शन

 

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!