AI के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए भारत सरकार IT Rule 2021 में कर सकती है ये 3 बदलाव, आप भी जान लीजिए 

- Advertisement -


IT Rule 2021: AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का किस तरह गलत इस्तेमाल किया जा रहा है ये आपने सोशल मीडिया पर अभी तक जरूर देख लिया होगा. किसी की फोटो पर किसी और का चेहरा लगाकर वीडियो वायरल हो रही हैं और गलत कामों को भी अंजाम दिया जा रहा है. AI टूल्स के जरिए अब फ्रॉड भी किए जाने लगे हैं. AI के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए भारत सरकार लगातार पिछले कई महीनों से काम कर रही है. अब सरकार आईटी रूल 2021 में कुछ बदलाव करने वाली है. कुछ नए नियम इसमें AI कंपनियों के लिए जोड़े जा रहे हैं ताकि इन्हें भी रूल्स के दायरे में लाया जा सके और यदि AI की मदद से कुछ गलत किया जाता है तो सम्बंधित व्यक्ति की घरपकड जल्दी हो सके.  

भारत सरकार अपकमिंग डिजिटल इंडिया बिल में तीन बड़े अमेंडमेंट कर सकती है. फिलहाल इनपर काम किया जा रहा है जो अभी ड्राफ्ट फेज में हैं.

3 बदलाव

  • बायसनेस मुक्त AI टूल्स: नए नियम में सरकार ऐसे प्लेटफॉर्म्स जो खुद को लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर ट्रेन करते हैं उनके लिए बायसनेस मुक्त की पॉलिसी ला रही है. यानि न्यूट्रल जानकारी हर विषय में देनी होगी. यदि ऐसे प्लेटफॉर्म्स गलत जानकारी या बायस जानकारी देते हैं तो सरकार उन्हें ओपन में लॉन्च नहीं करेगी. यानि पब्लिक डोमेन में ऐसे प्लेटफॉर्म्स लॉन्च नहीं होंगे.
  • डीपफेक के लिए नए नियम: नए नियम में डीपफेक के लिए भी रूल लाया जाएगा. सरकार डीपफेक कंटेट को चेक करने और इसे प्लेटफार्म से हटाने के लिए नए कानून लाएगी. सभी कंपनियों को इसे फॉलो करना होगा.
  • लोन ऐप्स के लिए कड़े कानून: लोन ऐप्स से आम जनता को बचाने के लिए भी सरकार कड़े कानून बनाने वाली है. सरकार वाइट लिस्टेड ऐप्स या बैंकिंग गेटवे का इस्तेमाल कर सकती है.

यह भी पढ़ें:

WhatsApp के ये 5 हिडन फीचर्स आपने ट्राई किए हैं? अकाउंट सेफ्टी के लिए ये वाला है खास
 

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!