<p style="text-align: justify;"><strong>Apple Watch:</strong> स्मार्टवॉच में यूजर्स के लिए कई खास फीचर्स दिए जाते हैं, और दिन-प्रतिदिन कंपनियां अपने-अपने स्मार्टवॉच को पहले से भी ज्यादा स्मार्ट बनाती जा रही है, ताकि यूजर्स को पहले से बेहतर बेनिफिट्स मिलते रहे. यूजर्स स्मार्टवॉच को खरीदने से पहले उसमें मौजूद हेल्थ फीचर्स पर गौर करती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>स्मार्टवॉच की वजह से बची जान</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">स्मार्टवॉच में मौजूद हेल्थ फीचर्स कितने जरूरी हो सकते हैं, इसका एक उदाहरण हाल ही में हुई एक घटना में देखने को मिला है, जिसमें एक एप्पल वॉच की मदद से फ्लाइट में ट्रैवल करने वाली एक महिला की जान बचाई गई. आइए हम आपको इस खास घटना के बारे में बताते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">यह घटना 9 जनवरी को हुई थी, जब एक महिला ब्रिटेन से इटली जा रही थी. ब्रिटेन से फ्लाइट पर उड़ान भरने के बाद जब हवाई जहाज हजारों फिट की ऊंचाई पर था, तब अचानक फ्लाइट में बैठी एक महिला की तबीयत खराब हो गई. हालत इतनी बिगड़ गई कि फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>फ्लाइट की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">ब्रिटेन से फ्लाइट पर बैठने के बाद महिला को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी, लेकिन उसी फ्लाइट में एक डॉक्टर भी यात्रा कर रहे थे. डॉक्टर ने महिला की जांच की और देखा कि उनके हाथ में एप्पल वॉच है. डॉक्टर ने एप्पल वॉच की मदद से महिला का हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैक किया. इसके अलावा एप्पल वॉच की मदद से फ्लाइट में बैठे डॉक्टर रियाज को महिला की मेडिकल हिस्ट्री भी पता चली, जिससे डॉक्टर को समझ आया कि महिला पहले से ही दिल की मरीज थी.</p>
<p style="text-align: justify;">उसके बाद डॉक्टर ने फ्लाइट क्रू को जानकारी दी कि उन्हें इलाज की जरूरत है. डॉक्टर ने ऑक्सीजन लेवल को कंट्रोल करने के लिए फ्लाइट क्रू मेंबर से ऑक्सीजन सिलेंडर मांगा और इमरजेंसी लैंडिंग करने को कहा. फ्लाइट की एक घंटे के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और तब तक डॉक्टर ने ऑक्सीजन सिलेंडर और एप्पल वॉच की मदद से महिला का ऑक्सीजन लेवल कंट्रोल करके रखा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Google और Facebook चुराते हैं बच्चों के ऐप्स से ज्यादातर डेटा, यहां जानें पूरी स्टडी डिटेल" href=" target="_self">यह भी पढ़ें: Google और Facebook चुराते हैं बच्चों के ऐप्स से ज्यादातर डेटा, यहां जानें पूरी स्टडी डिटेल</a></strong></p>
Apple Watch की वजह से बची एक महिला की जान, फ्लाइट की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
Related articles