OnePlus Buds 3 को लॉन्च से पहले शॉपिंग ऐप पर किया गया पेश, 44 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ मिलेंगे कई खास हेल्थ फीचर्स

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>OnePlus Launch:</strong> 23 जनवरी को वनप्लस OnePlus 12 Series को भारत समेत ग्लोबली लॉन्च करने के लिए तैयार ही. इस सीरीज में वनप्लस 12, और वनप्लस 12आर के लॉन्च होने की उम्मीद है. इके अलावा कंपनी अपने इस लॉन्च इवेंट में वनप्लस बड्स भी लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम OnePlus Buds 3 है. हालांकि, इस बड्स के आधिकारिक लॉन्च होने से पहले ही इसे अमेजन पर पेश कर दिया गया है. अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर आप &nbsp;वनप्लस के इस नए बड्स को देख सकते हैं. जिससे इस ईयरबड्स के फीचर्स का पता चला है.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>OnePlus Buds 3</strong>&nbsp;</h2>
<p style="text-align: justify;">आइए हम आपको वनप्लस के इस नए ईयरबड्स के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं. अमेजन पर दिख रही लिस्टिंग से पता चल रहा है कि इस ईयरबड्स में यूजर्स को 44 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा. इसमें क्विक चार्जिंग की सुविधा होगी और सिर्फ 10 मिनट की क्विक चार्जिंग करने पर यूजर्स इस बड्स का इस्तेमाल अगले 7 घंटे तक कर पाएंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">वनप्लस बड्स 3 में टच कंट्रोल सुविधा होने की उम्मीद है. लिस्टिंग के मुताबिक वनप्लस के इस नए ईयरबड्स को यूजर्स स्वाइत करके वॉल्यूम को कम या ज्यादा कर पाएंगे. हालांकि, वनप्लस कंपनी अपने इस ईयरबड्स को नए स्मार्टफोन सीरीज के साथ 23 जनवरी को भारत में लॉन्च करेगी, लेकिन चीन में वनप्लस ने अपने इन प्रॉडक्ट्स को पहले ही लॉन्च कर दिया है. इस वजह से हमें इसके कुछ फीचर्स के बारे में पता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>वनप्लस के नए ईयरबड्स के फीचर्स</strong></h2>
<ul style="text-align: justify;">
<li>इस ईयरबड्स का वजन 4.8 ग्राम होगा.</li>
<li>यह एक हल्के वजन वाला ईयरबड्स होगा.</li>
<li>इसका डिजाइन इन-ईयर विद स्टेम के साथ तैयार किया गया है.</li>
<li>इसका चार्जिंग केस छोटा है, और आयतकार आकार में बनाया गया है, जिसे चारों कोनों में कर्व्ड कर दिया गया है.</li>
<li>बाकी ईयरबड्स की तरह इसमें भी यूजर्स को चार्जिंग केस के सामने ईयरबड्स का बैटरी स्टेट्स बताने के लिए इंडीकेटर्स दिए गए हैं.</li>
<li>वनप्लस बड्स 3 की चाइनीज मॉडल में दमदार साउंड के लिए अल्ट्रा-क्लियर कोएक्सियल डुअल यूनिट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.</li>
<li>इसमें 49dB एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है, जो कि काफी अच्छा है, क्योंकि इसका मतलब है कि बाहर का शोर बिल्कुल सुनाई नहीं देगा.</li>
<li>इसमें Bluetooth 5.3 की कनेक्टिविटी दी गई है.</li>
<li>पानी से बचाने के लिए इसमें IP55 रेटिंग भी मौजूद है.</li>
<li>इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;">चीन में इस ईयरबड्स की कीमत 449 युआन यानी लगभग 5300 रुपये है. अब देखना होगा कि भारत में कंपनी अपने इस प्रॉडक्ट को कितनी कीमत और किन फीचर्स के साथ लॉन्च करती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: अब टेक्नोलॉजी से बढ़ेगी खेतों की फसलें और किसानों की इंकम, CSIR ने की बेहद खास मिशन की शुरुआत" href=" target="_self">यह भी पढ़ें: अब टेक्नोलॉजी से बढ़ेगी खेतों की फसलें और किसानों की इंकम, CSIR ने की बेहद खास मिशन की शुरुआत</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!