Realme Smartphone: रियलमी ने भारत में अपना लेटेस्ट Realme 12 Pro सीरीज को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. हालांकि, इस सीरीज के स्मार्टफोन के बारे में पहले से ही पता चल गया था कि इसे फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए पेश किया जाएगा. अब कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस फोन के लॉन्च के लिए एक आधिकारिक माइक्रोसाइट पर रिलीज कर दी है.
रियलमी ने किया आधिकारिक ऐलान
कंपनी ने रियलमी इंडिया के आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर एक टीज़र पोस्ट किया है, जिसके साथ लिखा है कि Realme 12 Pro सीरीज़ जनवरी में भारत में लॉन्च हो रही है. हालांकि, कंपनी ने लॉन्च की पक्की डेट का ऐलान अभी तक नहीं किया है, और अपने यूजर्स से लॉन्च डेट का अंदाजा लगाने के लिए कहा है. रियलमी के इस पोस्ट ने इतना तो कंफर्म कर दिया है कि 200MP और पेरीस्कोप कैमरा वाला रियलमी का यह स्मार्टफोन जनवरी में ही भारत में लॉन्च होगा.
The moment is here! 🤯
Revealing the master lens to revolutionize your visualization experience with the periscope camera. #PeriscopeOver200MPGuess the launch date and stand a chance to win #realme12ProSeries5G!🤩
Know more: pic.twitter.com/zkRYMLmMnF
— realme (@realmeIndia) January 10, 2024
इस ख़बर को अपडेट किया जा रहा है…
यह भी पढ़ें; CES 2024: सैमसंग ने पेश किया आगे और पीछे दोनों तरफ मुड़ने वाला फोल्डेबल फोन, वीडियो देखकर खुद की आंखों पर नहीं होगा यकीन
