Samsung Galaxy S24 and S24 Plus: सैमसंग के गैलेक्सी एस24 सीरीज की चर्चा पिछले काफी महीनों से की जा रही है. आज सैमसंग ने आखिरकार उन सभी चर्चाओं को विराम दे दिया है. सैमसंग ने अमेरिका के कैलिफॉर्निया में स्थिक SAP सेंटर में अपना वार्षिक इवेंट सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित किया. इस इवेंट में सैमसंग ने अपने तीन बेहतरीन प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया. इन तीनों फोन के नाम Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus, और Samsung Galaxy S24 Ultra है. सैमसंग ने तीनों स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में सैमसंग गैलेक्सी एस24 और एस24 प्लस स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं.
सैमसंग ने अपने नए एस सीरीज स्मार्टफोन के तीनों फोन को Galaxy AI के साथ लॉन्च किया है. सैमसंग का यह नया गैलेक्सी एआई बहुत सारे स्पेशल एआई फीचर्स के साथ आता है, जैसे लाइव ट्रांसलेट, नोट असिस्ट, और सर्कल टू सर्च. यह फोन सीरीज एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ओएस One UI 6.1 पर रन करती है. इस सीरीज में डायनमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.
इस ख़बर को अपडेट किया जा रहा है…